सीहोर : आबकारी विभाग ने 6 माह में पकड़ी 40 लाख रुपए की अवैध शराब
अक्टूबर माह में बनाए 76 प्रकरण, तीन लाख से अधिक की अवैध मदिरा और महुआ लाहन भी की जप्त

सीहोर। आबकारी विभाग सीहोर द्वारा अप्रेल से अक्टूबर तक 385 प्रकरण में चालीस लाख रूपए से अधिक की अवैध मदिरा और महुआ लाहन जप्त की गई है। विभाग के अमले ने अक्टूबर माह में ही 76 प्रकरण बनाकर तीन लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थ जप्त किए हैं। सीहोर जिले में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। आबकारी दल ने जिले के अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक कुल 40 लाख 29 हजार 9 रुपए की देशी-विदेशी मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि विभाग द्वारा माह अप्रैल से अक्टूबर तक आबकारी अमले ने सीहोर जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत छापामार कार्रवाई की। उप जिला अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में विभाग की टीम ने इन कार्रवाईयों में 385 प्रकरण दर्ज कर 2438 लीटर देशी, विदेशी मदिरा जप्त की गई। इसके अलावा 73220 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 40 लाख 29 हजार 9 रुपए है। इसके साथ ही माह अक्टूबर 2022 में 76 प्रकरण दर्ज कर 183 लीटर देशी, विदेशी मदिरा जप्त की गई। इसके अलावा 6300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 03 लाख 41 हजार 767 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी टीम का सराहनीय योगदान रहा।