
सीहोर। आबकारी विभाग सीहोर द्वारा अप्रेल से अक्टूबर तक 385 प्रकरण में चालीस लाख रूपए से अधिक की अवैध मदिरा और महुआ लाहन जप्त की गई है। विभाग के अमले ने अक्टूबर माह में ही 76 प्रकरण बनाकर तीन लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थ जप्त किए हैं। सीहोर जिले में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। आबकारी दल ने जिले के अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक