
सीहोर। पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सीहोर में आगमन हो रहा है। उनके स्वागत के लिए शहर को पूरी तरह बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया है। पीसीसी चीफ के आगमन से पहले कांग्रेस खेमे में गुटबाजी भी नजर आई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर का खुलकर विरोध हुआ। पीसीसी चीफ के लिए लगे बैनर-पोस्टरों में से जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर के फोटो गायब हैं।
विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सिद्धपुर की धरती सीहोर को चुना। यहां पर वे आकर सबसे पहले चिंतामन गणेश मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद उनका रोड शो निकलेगा। पीसीसी चीफ के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उनके स्वागत के लिए सीहोर नगर को पूरी तरह बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया है। उनके स्वागत में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के फोटो लगाकर उनका स्वागत किया है। हालांकि ज्यादातर बैनर-पोस्टरों से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर के फोटो गायब हैं। यानी उनका यहां पर खुलकर विरोध दिखाई दिया।
बुदनी विधानसभा से आएगी 50 से अधिक गाड़ियां-
अब तक नहीं बने मंडलम सेक्टर प्रभारी-
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ सीहोर आगमन पर मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक भी करेंगे, लेकिन अब तक जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर द्वारा न तो मंडलम प्रभारी बनाए गए हैं और न ही सेक्टर के प्रभारी बनाए गए हैं। अब तक जिले में ब्लॉक अध्यक्षों की भी नियुक्ति नहीं हुई है। जिला कार्यकारिणी भी पूरी नहीं बनी है। ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ किन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने नेतृत्व में होगा स्वागत-
हेलीकाप्टर से आएंगे, फिर करेंगे सीहोर का भ्रमण-
पीसीसी चीफ 11 फरवरी को भोपाल से हेलीकाप्टर से रवाना होकर सीहोर स्थित हेलीपेड अलादाखेड़ी पहुंचेंगे। उनका हेलीकाप्टर सुबह करीब 9.30 बजे पहुंचेगा। यहां से वे कार द्वारा मंत्री पेट्रोल पंप चौराहा, भूतेश्वर मंदिर मार्ग से चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में पहुंचेंगे। यहां पर पूजन-अर्चन करने के बाद शुगर फैक्ट्री चौराहा, एमपीईबी चौराहा, मछलीपुर चौराहा, पुराना बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, आनंद डेरी चौराहा, बस स्टैंड तिराहा होते हुए रविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल पहुंचेंगे। यहां पर उनकी सभा होगी। यहां से वे सैकलाखेड़ी मार्ग होते हुए भोपाल-इंदौर बाइपास से होते हुए ग्राम अलादाखेड़ी हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।