
सीहोर। दीपावली के बाद सीहोर जिले में कई स्थानों पर पारंपरिक एवं वर्षों से चली आ रही मान्यताओं को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसी कड़ी में इछावर तहसील के समीप स्थित बाराखंबा में मेला आयोजित किया गया तो वहीं सीहोर के समीप ग्राम लसुडिया परिहार में भगवान श्रीराम के मंदिर में नागदेवता की सुनवाई शुरू हुई। यूं तो ये आयोजन दीपावली के अगले दिन होते हैं, लेकिन इस बार दीपवाली के अगले दिन सूर्यग्रहण होने के कारण कार्यक्रमों का आयोजन एक दिन बाद किया गया। इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली। इधर सलकनपुर मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में दर्शनार्थी दर्शन भी कर सकेंगे।
श्रीराम मंदिर में होती है नागदेवता की सुनवाई-