Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : किसानों ने खराब हुई फसल को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सीहोर। बेमौसम बारिश एवं आंधी से खराब हुई किसानों की फसलों को लेकर अब किसानों में विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी, भगवानपुरा सहित आसपास के गांव के किसानों ने अपने खेतों की खराब हुई फसलों को लेकर पहले तो खेतों में खराब फसलों के बीच पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से किसानों की रबी की फसल नष्ट होने के कारण किसान के हाल बेहाल है। किसान निराश व दु:खी है। सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चन्देरी व भगवानपुरा सहित अनेक पड़ोसी ग्राम के किसानों ने गुरुवार को खराब हुई फसल के खेतों में बैठकर एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों ने अपने हाथों खराब हुई गेहूँ की फसल लेते हुए नारे-बाजी के साथ अनोखा प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि चंदेरी, भगवानपुरा में ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से गेहूं, चने की फसल खराब हो गई है। इसको लेकर आरबीसी 6-4 के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाए और शीघ्र सर्वे कराकर हम किसानों को बीमा राशि भी दिलाई जाए। यदि समय रहते प्रशासन ने हमारी खराब फसल पर आर्थिक सहायता नहीं दी तो प्रदेश सरकार के समक्ष गुहार लगाई जाएगी। एमएस मेवाड़ा ने कहा कि ओलावृष्टि व आंधी-तुफान को लगभग एक सप्ताह होने को है, परन्तु अभी तक राजस्व एवं कृषि विभाग व कोई भी प्रशासनिक अधिकारी, बीमा कम्पनी के अधिकारी मौके पर सर्वे करने नहीं आए हैं। इस अवसर पर मांगीलाल मेवाड़ा, शिव प्रसाद भगवानपुरा, गोपाल सिंह मेवाड़ा, शंकरलाल, प्रभुलाल, श्यामलाल, हरिप्रसाद, अचल सिंह, ज्ञान सिंह, तुलसीराम, करण सिंह, बहादुर सिंह, सज्जन सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button