
सीहोर। जिले के प्रसिद्ध मां विजयासन धाम सलकनपुर में तीन दिनों तक देवी आराधना का महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए जोर-शोर से तैैयारियां भी की जा रही हैं। देवी महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने निर्देश दिए थे। इस दौरान घर-घर से मिट्टी एवं ईंट मंगाई जाएगी। महोत्सव को लेकर सांसद रमाकांत भार्गव, कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारियोें ने बैैठक करके रणनीति बनाई एवं आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया। इधर प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने टीएल बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देेश देतेे हुए तैैयारियोें करने को कहा है।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन 10 मई से होना है। आमजन की समस्याओं के निराकरण और सेवाएं प्रदान करने वाला यह महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने इस अभियान के तहत सर्वाेच्च प्राथमिकता से पात्र लोगो को सेवाएं प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का पूरी गंभीरता से निराकरण करने के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, लंबित आवेदनों तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
अभियान के तहत निराकृत करें सभी प्रकरण-
कलेक्टर ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन तथा लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को इस अभियान के तहत प्रकरणों के निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 मई को प्रारंभ होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर शिविर आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए कहा है। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत, वार्ड, तहसील, जनपद तथा जिला कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान में 15 विभाग की 67 सेवा प्रदान करने के अलावा ऐसे सभी विभाग जो किसी न किसी रूप में नागरिकों को सेवाएं प्रदान करते हैं, वह भी इस अभियान के तहत लोगों को 99 सेवाएं भी दी जाएंगी।
कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के तहत जिले की महिलाओं के पंजीयन के अनुसार शेष रह गए बैंक खातों को आधार लिंक कराने तथा डीबीटी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि से हुई मूंग फसल क्षति का अधिकारी खेतों में पहुंचकर निरीक्षण करें। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत जिले की समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 तथा जीएफसी स्टार रेटिंग के सर्वेक्षण के पूर्व जमीनी सत्यापन के लिए निकायवार दल गठित किए गए हैं। टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड पर पहुंचकर छोटी से छोटी चीजों को देखे और वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुकी योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के 34 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जिसमें 20 योजनाओं में पहले से ही जलप्रदाय किया जा रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम आनन्द सिंह राजावत तथा विष्णु यादव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मनाया जाएगा देवी आराधना महोत्सव-
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना-
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं का पोर्टल पर पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए जिले से पांच हजार पंजीयन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें न्यूनतम 12वीं पास विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 8100 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। ऐसे युवा जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, लेकिन पढ़ाई के बाद भी उन्हें अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है। ऐसे युवाओं केा रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने और प्रतिमाह 8100 रुपए देने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना प्रारंभ की जा रही है। युवाओं को इस योजना के तहत एक साल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए तैयार किया जाएगा।
जिले में 67509 किसानों से 625969 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी-
जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्र आने वाले किसानों को किसी प्रकार असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने किसानों को फसल का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 67509 किसानों से कुल 625969 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 611628 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। जिले में गेहूं विक्रय के लिए कुल 83404 किसानों ने पंजीयन कराया है।
संबल कार्ड के लिए जिले में 41014 हितग्राहियों के पंजीयन जारी
कलेक्टर श्री सिंह ने संबल योजना के तहत संबल कार्ड बनाने के कार्याे की समीक्षा करते हुए सभी श्रमिकों के कार्ड शीघ्र बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत 41014 हितग्राहियों के पंजीयन जारी किए जा चुके है। बैठक में कलेक्टर ने धारणाधिकार योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों का परीक्षण कर शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नामातंरण, सीमांकन, बंटवारा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी लंबित प्रकरण न रहे, प्रकरणों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उनका निराकरण किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि धारणाधिकार योजना के तहत समस्त तहसीलों से कुल 2014 प्रकरण दर्ज किए गए है, इसमें से 1775 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है तथा शेष प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही जारी है।