सीहोर: एसपी कार्यालय के आधुनिक बैठक कक्ष में लगी आग, फर्नीचर, प्रोजेक्टर सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक
घटना के दौरान एसपी थे चुनाव ड्यूटी पर, बाद में एसपी के साथ कलेक्टर भी पहुंचे
सीहोर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बैठक कक्ष में सोमवार दोपहर को अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा बैठक कक्ष जलकर खाक हो गया। यह बैठक कक्ष कुछ वर्ष पहले ही बनाया गया था और इसे पूरी तरह से आधुनिक रूप से बनाया गया था। बताया जा रहा है कि शार्टसर्किट से यहां पर आग लगी है। हालांकि आग में कोई भी दस्तावेज के जलने की कोई सूचना नहीं है। आग के कारण यहां लगे पंखे, टेवल, कुर्सी, प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर चलाने के लिए रखा कम्प्यूटर, स्पीकर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आगे लगते ही इसकी सूचना फायद बिग्रेड को दी गई। इसके बाद दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
एसपी, एएसपी थे चुनाव ड्यूटी पर –
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आष्टा विधानसभा में मतदान हो रहा था। इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग भी चुनाव ड्यूटी पर थे। आग की सूचना मिलने के बाद अधिकारी भी एसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह भी एसपी कार्यालय पहुंचे। बताया गया है कि आग में कोई भी दस्तावेज नहीं जले हैं। बैठक कक्ष को ही नुकसान हुआ है।