सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सीहोर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में संपन्न हुआ। इस दौरान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण में 88.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में सीहोर जनपद के 411 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न हुआ। सीहोर जनपद के मतदान केन्द्रों पर कुल 88.42 प्रतिशत मतदान किया गया। इन मतदान केन्द्रों पर कुल एक लाख 98 हजार 206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें एक लाख 4 हजार 131 पुरुष, 94 हजार 72 महिलाएं एवं एक अन्य मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रथम चरण में सीहोर जनपद की सभी 154 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए गए।
गांव की सरकार बनाने मतदाताओं में दिखा उत्साह-
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के पहले चरण में सीहोर जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया गया। मतदान में अपना मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं और बुजुर्गों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में मतादाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गर्इं। मतदान स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंची। पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीहोर जनपद की 154 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 411 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया।
अधिकारी करते रहे मतदान केंद्रों का भ्रमण-
पंचायत चुनाव के दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी लगातार भ्रमण करते रहे एवं निर्वाचन की स्थिति पर नजर बनाए रखे। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने भी ग्राम लसूड़िया सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान कार्यवाही का निरीक्षण किया।
100 साल की रेशम बाई ने किया मतदान-
सीहोर जनपद के ग्राम महुआखेड़ी निवासी 100 वर्षीय रेशम बाई ने पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया। रेशम बाई ने कहा कि अपने गांव की सरकार बनाने के लिए जब मैं 100 साल की उम्र के बाद भी मतदान करने आ सकती हूं, तो सभी को अवश्य मतदान करना चाहिए।
इधर दिखी अव्यवस्था, धूप में खड़े रहे मतदाता-
सीहोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में बने मतदान केंद्रों पर अव्यवस्थाएं भी नजर आर्इं। मतदाताओं को धूप में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा तो वहीं पीने के लिए पानी की भी उन्हें परेशानियां हुई। सीहोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जमुनिया टैंक में धूप में मतदाता खड़े रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत मुंगावली के मतदाता भी मतदान केंद्रों पर धूप में खड़े नजर आए। हालांकि मतदान होने से मतदाताओं के चेहरों पर खुशी थी।
युवाओं में दिखा उत्साह-
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। मतदान करने के लिए युवक- युवतियां घर से तैयार होकर निकले और उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। सीहोर जिले की ग्राम पंचायत जमुनिया टैंक के युवा मतदाता अर्जुन सिंह ने बताया कि वे पहली बार मतदान कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि उनका मत ऐसे प्रतिनिधि को दें जो ग्राम के विकास के साथ-साथ युवाओं के लिए भी कुछ सोचे। अनुराधा ने बताया कि वे भी पहली बार मतदान कर रहीं हैं। पिंकी परमार, शारदा मेवाड़ा और जया राय ने कहा कि हम मतदान करने के बाद बहुत खुश हैं कि हमने अपनी गांव की सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सभी से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने तथा अपने गांव की सरकार बनाने के लिए अवश्य मतदान करने की अपील की।
सुबह से ही दिखाई दी भीड़-
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही खासी भीड़ नजर आई। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह भी देखा गया। सुबह 10 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुका था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे 12.2 प्रतिशत, 11 बजे तक लगभग 32 फीसदी तथा दोपहर 01 बजे 52.9 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सीहोर जिले में प्रथम चरण में कुल मतदान 88.42 प्रतिशत हुआ है।
देर शाम तक चलती रही मतगणना-
सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान हुआ। 3 बजे के बाद पंच एवं सरपंच पदों के उम्मीदवारों की मतगणना शुरू हुई। मतगणना मतदान केंद्रों पर ही की गई। देर शाम तक कई मतदान केंद्रों पर मतगणना चलती रही। हालांकि खबरें यह भी चली कि जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना भी हो गई।