सीहोर : स्वच्छता अभियान से पहले सम्मान, फिर चला सफाई का मिशन

सीहोर/रेहटी। देश में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए शुरू हुए स्वच्छता अभियान पखवाड़े को लेकर जहां पहले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया तो वहीं स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुए स्वच्छता अभियान के दौरान आमजनों ने भी अपना श्रमदान देकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। सीहोर जिला मुख्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीएमओ सहित समस्त पार्षदों ने भी सफाई मित्रों के साथ नगर को साफ किया, झाड़ू लगाई। सफाई अभियान में विधायक सुदेश राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों ने भी भागीदारी निभाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर, प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में भी स्वच्छता अभियान के तहत गलियों, नगरों को चौराहों को साफ किया गया। जिले के रेहटी में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, प्रभारी सीएमओ दिलीप गुप्ता, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर रामगोपाल टेलर सहित पार्षदों, आमजनों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पहले महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और फिर नगर के सफाई मित्रों का फूलमाला पहनाकर सम्मान हुआ। इसके बाद गांधी चौक, हनुमान चौक और बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ने झाड़ू लगाई तो वहीं कचरा उठाकर गाड़ी में भी डाला।
भैरूंदा में भी चला अभियान –
जिले के भेरूंदा में भी नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर के नेतृत्व में नगर परिषद के सीएमओ सहित सभी पार्षदगणों, अधिकारी, कर्मचारियों ने भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नगर में स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी ने झाड़ू लगाई एवं कचरा भी उठाया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपील की है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसको लेकर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बने। भैरूंदावासियों से भी हमने अपील की थी और सभी ने हमारी अपील को स्वीकार किया है और इस महत्वपूर्ण अभियान में अपना श्रमदान देकर स्वच्छता अभियान को साकार बनाया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान भाजपा भैरूंदा मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।