सीहोर। मछली बाजार में टीनशेड और सीसी सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा। इसके लिए विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पार्षद हसीन कुरैशी की विशेष उपस्थित में भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सिद्धपुर मांझी आदिवासी मछुआ समिति के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश रैकवार भी उपस्थित रहे। नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड नंबर 26 मछली बाजार में सिद्धपुर मांझी आदिवासी मछुआ समिति के द्वारा लंबे समय से टीन शेड और सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। इसके चलते मांझी समाज सहित अन्य वर्गों के लोगों को मछली बाजार में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 587000 की लागत से टीन शेड और सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सिद्धपुर मांझी आदिवासी मछुआ समिति के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश रैकवार ने कहा की निर्माण कार्य होने के बाद समाज के अनेक बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्षदगण सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।