सीहोर। जिले की भैरूंदा तहसील के लाड़कुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेे वालेे निमोटा जंगल में दो गुटों के बीच में सैकड़ों एकड़ जंगल की जमीन पर अधिकार को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इस जंग के बीच मेें वन विभाग पूरी तरह अपंग नजर आ रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बीच में जंगल की करीब 400 एकड़ जमीन में से 250 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके खेती को लेकर भिड़ंत चल रही है। वर्षों से यहां पर एक वर्ग द्वारा जंगल की जमीन पर कब्जा करके खेती की जा रही है, लेकिन अब दूसरा वर्ग भी इस जमीन पर अपना अधिकार बताकर इस पर कब्जा करना चाह रहा है। इन दोनों वर्गोें के बीच में अब सिर फुटव्वल तक की नौैबत आ गई है। इन लोगों ने जंगल को साफ करके उस पर बोवनी भी कर दी है। जंगल की यह जमीन 400 एकड़ से ज्यादा है, जिस पर 10-12 साल पहले तक लकड़ी लगी हुई थी, लेकिन इन वर्षों में यहां पर जंगल पूरी तरह साफ कर दिया गया है और अब उस पर खेती हो रही है।
वन विभाग सोता रहा, इधर जंगल कटता रहा-
जिम्मेदारों की निगरानी में कट रहा जंगल-
वन विभाग के जिम्मेेदार अधिकारियोें की निगरानी में जंगल कोे साफ किया जा रहा है। अब यह स्थिति स्पष्ट है, क्योंकि वन विभाग रात्रि गश्त करता है, अमला वनों की निगरानी करता है। ऐसे में 400 एकड़ जंगल को ही साफ कर दिया गया है। इससे साफ है कि निमोटा का जंगल लाड़कुई वन परिक्षेत्र केे जिम्मेदारों की निगरानी में ही काटा गया है। इसका विभाग के अधिकारियों को अच्छा खास कमीशन भी दिया गया है। अब जिम्मेेदार कार्रवाई को लेकर बात भी कर रहे हैैं, लेकिन इसके बाद भी लगातार वनों का काटा जा रहा है।
प्लांटेशन की जमीन है, लेकिन हो रही खेती-
इनका कहना है-
दो वर्गों के बीच में अधिकार कोे लेकर लड़ाई चल रही है। वन विभाग द्वारा कई बार जाकर इस अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई है, प्रकरण भी बनाए गए हैं और अब उन प्रकरणों को कोेर्ट मेें पेेश किया जाएगा। हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वन विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए। वहां पर पौधरोपण भी कराया जाएगा।
– सरजन जाधव, रेंजर, वन परिक्षेत्र लाड़कुई, जिला सीहोर