सीहोर: काला पहाड़ पर चल रहा था जुआं, पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा

1 लाख 46 हजार 500 रुपए सहित 17 मोबाइल एवं 17 मोटरसाइकिल भी की जप्त

सीहोेर। सीहोर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआरियों को रंगेे हाथोें पकड़ा है। ये जुआरी सीहोर के नजदीकी काला पहाड़ पर बैठकर दांव-पेंच लगा रहे थे, तभी गोपनीय सूचना पर पुलिस ने काला पहाड़ पर दबिश देकर 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़कर उनके पास से एक लाख 46 हजार 500 रूपए सहित 17 मोबाइल एवं 17 मोटरसाइकिल भी जप्त की है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत विभिन्न धाराओें में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
सीहोेर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस द्वारा लगातार अवैध कार्यों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान जहां अवैध कार्योें पर नकेल कसी जा रही है तो वहीं अपराधियों को भी शिकंजेे में लेकर जेल भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में सीहोर जिले की आष्टा पुलिस टीम द्वारा एसडीओेपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा की अगुवाई में काला पहाड़ पर दबिश देकर अवैध रूप से ताश पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना, जाकर देखा तो पकड़ाए आरोपी-
सीहोर जिले में लगातार अवैध कार्यों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर पुलिस ने अपने मुखबिरों कोे भी सक्रिय किया हुआ है। गत दिवस भी मुखबिर से आष्टा पुलिस को सूचना मिली कि काला पहाड़ पर अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलने के लिए कुछ लोग एकत्रित हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के निर्देशन में थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम तैनात की गई। इसमें उनि विक्रम आदर्श, उनि प्रवीण जाधव, उनि अविनाश भोपले, उनि दिनेश यादव, उनि. सीएल रैकवार, उनि रामबाबू राठौर एवं थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना सिद्दीकगंज, थाना जावर, चौकी अमलाहा, चौकी मेहतवाड़ा, चौकी खाचरोद एवं पुलिस लाईन, एसपी रिजर्व बल की दो अलग-अलग टीमें गठित कर मुखबिर के बताए स्थान से कुछ दूर पहले पहुंचकर देखा। इस दौरान वहां पर कुछ लोगों की हलचल दिखाई दी। मुखबिर की सूचना की तस्दीक होने पर कार्रवाई हेतु दोनों टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को अपनी ओर आता देखकर जुआं खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियोें को पकड़ लिया।
ये हैैं आरोपी-
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियोें में बाबू पिता कमलसिंह विश्वकर्मा आयु 21 वर्ष निवासी नेहरू कालोनी सीहोर, आयुष पिता स्व. राजीव सक्सेना आयु 21 साल निवासी नेहरू कालोनी सीहोर, शुभम पिता सूरज सिंह जोगी आयु 28 साल निवासी सुदामा नगर गंज सीहोर, परवेश पिता अब्दुल अजीज पठान आयु 36 साल निवासी कस्बा सीहोर, गबू उर्फ अलि पिता मोहनलाल सोनी आयु 52 साल निवासी पालीवाल ग्राउंड आष्टा, शैलेन्द्र पिता रमेश राय आयु 33 साल निवासी कलार मोहल्ला सीहोर, मोहन सिंह पिता मकसूद अली आयु 32 साल निवासी गोहापुरा कस्बा सीहोर, सुरेन्द्र पिता गणपतसिंह कुशवाह आयु 35 साल निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज सीहोर, आशिफ अहमद पिता नफीस अहमद आयु 33 साल निवासी जमशेद नगर सीहोर, मुबारिक पिता अलादीन खां आयु 35 साल निवासी गणेश मंदिर रोड सीहोर, पवन पिता यशवंत सिंह मुकाती निवासी मुकातीपुरा इछावर, अमजद पिता शेर आलम खां आयु 40 साल निवासी काजीपुरा कस्बा सीहोर, शाहजीव पिता मेहफूज अली आयु 23 साल निवासी कस्बा सीहोर, अकील पिता हकीम खां आयु 28 साल निवासी जामनपुरा कस्बा सीहोर, वसीम पिता अब्दुल अजीज आयु 34 साल निवासी जमशेदनगर दुल्हा बादशाह कालोनी कस्बा सीहोर, मोहम्मद इकबाल उर्फ बब्लू बेहरा पिता नन्हें खां आयु 50 साल निवासी पीर मस्जिद के पास कस्बा सीहोर एवं रमेश पिता देवबगस मेवाड़ा आयु 60 साल निवासी दुर्गा कालोनी गंज आष्टा है। पुलिस ने मौके से 17 आरोपियों से फड़ एवं उनके कब्जे से नगद राशि कुल 1,46,500 रुपए, 17 मोबाइल एवं 17 मोटरसाइकिल तथा जुआं खेलने में सहयोग के लिए साथ लाई अन्य सामग्री जप्त कर थाना कोतवाली सीहोर में जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया है।
इनका रहा आरोपियोें कोे पकड़ने में सराहनीय योगदान-
एसडीओपी आष्टा मोहन सारवन, थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर, उनि विक्रम आदर्श, उनि प्रवीण जाधव, उनि अविनाश भोपले, उनि दिनेश यादव, उनि सीएल रैकवार, उनि रामबाबू राठौर, अरुण पटेल, नीतेश, अरूण, रामबाबू, महेश, शैलेन्द, हरिओम, संजय, शिवराज, जानसिंह, अजय. दयाराम, अरुण, योगेश, हरीश, राकेश, सोमेश, महेश, सियाराम, प्रदीप, संजय, राहुल, हेमराज, भगवान, हरिभजन, गोपाल, राजेश, मनीष का रहा।

Exit mobile version