सीहोर को मिली 64वीं जोन स्तरीय अंतर वाहिनी-अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी

- डीआईजी ग्रामीण रेंज भोपाल राजेश चंदेल ने किया शुभारंभ, एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताई रूपरेखा

सीहोर। जिले को एक बार पुनः 64वीं जोन स्तरीय अंतर वाहिनी/अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 की मेजबानी मिली है। यह प्रतियोगिता 15 से 19 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी ग्रामीण रेंज भोपाल राजेश सिंह चंदेल द्वारा किया गया। इससे पहले सीहोर पहुंचे श्री चंदेल का एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिलों के खिलाड़ियों ने अनुशासनबद्ध मार्च पास्ट किया। खेल में शामिल सभी प्रतिभागियों को नियमों का पालन करने व खेल को सच्ची भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। इस अवसर पर एएसपी सुनीता रावत, सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा, एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा, डीएसपी हेमंत पांडे, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र यादव, निरीक्षक थाना प्रभारी मंडी सुनील मेहर, थाना प्रभारी महिला निरीक्षक माया सिंह, जिला खेलकूद अधिकारी रुबिका दीवान, आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा, सूबेदार प्रांची राजपूत, सूबेदार अजय भिरे, सूबेदार यातायात बृजमोहन धाकड़, उप निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव सहित रक्षित केन्द्र सीहोर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं प्रशिक्षु/पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। मार्च पास्ट के दौरान ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।


ये जिले प्रतियोगिता में शामिल-
जिला सीहोर, जिला राजगढ़, जिला विदिशा, जिला रायसेन, जिला नगरीय भोपाल।
प्रतियोगिता की विशेषताएं-
इस वर्ष कुल 31 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, मार्शल आर्ट्स में कराटे, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, बॉडीबिल्डिंग होगी। इंडिविजुअल गेम्स में योग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, आर्म रेसलिंग होगी तो वहीं एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, मैराथन, साइक्लिंग, लंबी कूद, ऊंची कूद, पोल वॉल्ट, शॉट पुट, हैमर थ्रो, भाला फेंक प्रतियोगिताएं होंगी।
अलग-अलग दिन होंगे अलग-अलग गेम्स-
15 सितंबर: उद्घाटन के बाद 100 मीटर पुरुष दौड़, शाम 7 बजे से आर्म रेसलिंग, कुश्ती, जूडो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन प्रतियोगिता।
16 सितंबर: सुबह 8 बजे से एथलेटिक्स इवेंट्स (200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद), दोपहर 3 बजे से टीम गेम्स (फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, हॉकी, बॉक्सिंग), शाम 7 बजे से शेष मार्शल आर्ट्स इवेंट्स (कराटे, ताइक्वांडो, बॉडीबिल्डिंग आदि)। यदि कोई इवेंट निर्धारित समय पर नहीं हो पाता है तो उसे अगले दिन आयोजित किया जाएगा। अन्य खेल विधाएं क्रमशः दिनांक 17, 18 एवं 19 सितंबर को आयोजित की जाएंगी।
राज्य स्तरीय चयन –
इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को 56वीं मध्यप्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नामांकित किया जाएगा। इस आयोजन में जिला खेल विभाग सीहोर, आवासीय खेलकूद संस्थान के प्रशिक्षकगण एवं स्टाफ का योगदान लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रशिक्षकों, रेफरी को ट्रेकसूट दिए जाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में 100 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम स्थान पर आरक्षक पारस सेंगर जिला विदिशा, द्वितीय स्थान गणेशचंद्र जोशी जिला नगरीय भोपाल, तृतीय स्थान अरविंद तोमर जिला नगरीय भोपाल रहे। इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

Exit mobile version