सीहोर। प्रदेश सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। इस बजट में सीहोर को भी सौगातें मिली हैं। सरकार ने बजट में सीहोर को पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज, पीएमश्री बस योजना का लाभ सहित नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना को भी मंजूरी दी है। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना को 4 फेस में कम्पलीट किया जाएगा। फेस प्रथम और द्वितीय के लिए 224 करोड़ रुपए, जबकि फेस 3 और 4 के लिए 600 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कुल नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के लिए 824 करोड़ रूपए के बजट को स्वीकृति दी गई है। इसके बाद सीहोर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों को खेती एवं पेयजल के पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। लंबे समय से पानी को लेकर मांग की जा रही थी, लेकिन अब सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इससे सीधे तौर पर सीहोर जिले को लाभ होगा। पार्वती नदी सीहोर जिले में ही बहती है और नर्मदा नदी भी सीहोर जिले के अधिकांश क्षेत्रों से होकर निकलती है। ऐसे में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के लिए प्रावधान किए जाने से पार्वती नदी में भी अब 12 महीने पानी रह सकेगा। इससे जहां एक और किसानों को सिंचाई के लिए पानी भरपूरा मिल सकेगा तो वहीं अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। इसी प्रकार एक जिला एक उत्पाद में भी जिले को लाभ मिलेगा।
सीहोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी-
इधर सीहोर नगर की प्यास बुझाने के लिए नर्मदा का पानी सीहोर पहुंचाने की तैयारियां भी चल रही हैं। इसके लिए पाईप लाइन का कार्य किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सीहोरवासियों को नर्मदा का पानी उपलब्ध हो सकेगा।