सीहोर : कुबेरेश्वर धाम में भव्य रुद्राक्ष महोत्सवद शुरू, भारी भीड़ के कारण एक दिन पहले ही शुरू किया रुद्राक्ष वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचेंगे शुभारंभ अवसर पर कुबेरेश्वर धाम

सीहोर। जिला मुख्यालय के करीब कुबेरेश्वर धाम पर 16 से 22 फरवरी तक भव्य रुद्राक्ष महाकुंभ का आयोजन होगा। आयोजन से दो दिन पहले ही यहां पर लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। अब तक करीब दो लाख से अधिक लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए हैं। भारी भीड़ को देखते हुए रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष वितरण एक दिन पहले ही शुरू कर दिया गया, ताकि यहां आने वाले लोग रुद्राक्ष लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। इधर रुद्राक्ष महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 3 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.15 बजे कुबेरेश्र धाम पहुंचेंगे।
सीहोर जिला मुख्यालय के पास चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर अगले सात दिनों तक महाकुंभ जैसा नजारा रहेगा। यहां पर रुद्राक्ष महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोगों को रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। रुद्राक्ष महाकुंभ को लेकर एक माह पहले से तैयारियां शुरू हो गर्इं थी। रुद्राक्ष महोत्सव के लिए तीन बड़े-बड़े पांडाल बनाए गए हैं, जिनमें यहां आने वाले लोग रुके हुए हैं। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण का श्रवण भी कराया जाएगा। इसके लिए भव्य मंच तैयार किया गया है।
पहले दिन बंटे डेढ़ लाख से अधिक रुद्राक्ष-
कुबेरेश्वर धाम पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव होगा। इस दौरान 16 फरवरी से रुद्राक्ष वितरण भी होने वाला था, लेकिन रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम एक दिन पहले 15 फरवरी से ही शुरू कर दिया गया है। दरअसल यहां पर उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं, इसको लेकर विठलेश सेवा समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही रुद्राक्ष वितरण शुरू करवा दिया गया, ताकि लोग रुद्राक्ष लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। रुद्राक्ष वितरण से पहले रुद्राक्षों की पूजा की गई, अभिषेक किया गया। इसके बाद रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया गया। रुद्राक्ष वितरण को लेकर चार दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा। इसके लिए करीब 10 एकड़ से अधिक स्थान पर 40 से अधिक काउंटरों से श्रद्धालुओं की लाइन लगाकर वितरण किया जाएगा, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से रुद्राक्ष मिल सके।
10 एकड़ में भोजशाजा, 100 एकड़ में पार्किंग-
रुद्राक्ष महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर भोजन व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए करीब 10 एकड़ में भोजशाला का निर्माण किया गया है। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था 100 एकड़ में की गई है।
बंद रहेगा भोपाल-इंदौर फोर लेन पर भारी वाहनों का प्रवेश-
भोपाल-इंदौर फोर लेन रोड पर देवास से सीहोर के बीच भारी वाहनों को प्रतिबंध किया गया है। भारी वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया गया है। रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भारी वाहन देवास से श्यामपुर-ब्यावरा हाईवे से निकाले जाएंगे। यहां बता दें कि पिछले साल इस महोत्सव में भोपाल-इंदौर फोर लेन पर भीषण जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान हुए थे। इस बार जाम से बचने के लिए फोर लेन सीहोर और देवास के बीच भारी वाहनों को सात दिन तक बंद रखा जाएगा। देवास से जाने वाले और भोपाल आने वाले भारी वाहन सीहोर होकर नहीं गुजरेंगे। इन वाहनों को ब्यावरा से डायवर्ट किया गया है। इंदौर से भोपाल आने वाले वाहनों को देवास से डायवर्ट कर दिया जाएगा, जबकि भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर-ब्यावरा मार्ग से भेजा जाएगा। सीहोर होते हुए जाने वाले भोपाल से देवास की दूरी 152 किमी है। ब्यावरा होते हुए भोपाल से देवास की दूरी 263 किमी है। इस तरह भारी वाहन चालकों को करीब 100 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा।
रहेगा व्हीआईपी मूवमेंट, बनाया अलग से व्हीआईपी रास्ता-
रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान कुबेरेश्वर धाम पर कई व्हीआईपी भी पहुंचेंगे। इसके लिए अलग से एक व्हीआईपी रास्ता भी बनाया गया है। यह रास्ता खेतों में से होकर बनाया गया है। इस पर मुरम भी डाली गई है, ताकि व्हीआईपी के वाहन आसानी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रुद्राक्ष महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पहुंच रहे हैं। वे 3.15 बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे।
बजरंग दल, आरएसएस सहित कई सामाजिक संगठन देंगे सेवा-
रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बजरंग दल, आरएसएस सहित सीहोर के कई सामाजिक संगठन भी कुबेरेश्वर धाम पर सेवा कार्य करेंगे। इस दौरान अलग-अलग दिनों में सामाजिक संगठनों के लोगों की ड्यूटी रुद्राक्ष वितरण कार्य में लगाई गई है।
निरस्त हुई रेलगाड़ियों को शुरू किया-
रेलवे द्वारा नई रेल लाइन का काम चलने के कारण कई गाड़ियां निरस्त की गर्इं थीं। इनमें इंदौर-भोपाल से चलकर सीहोर से होकर जाने वाली ट्रेनें भी थीं, लेकिन रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर दो गाड़ियों को शुरू कर दिया गया है। इसमें गाड़ी क्र.19303/19304 इंदौर भोपाल इंदौर एवं गाड़ी क्र. 09199/09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन को पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। इन गाड़ियों का स्टॉपेज भी सीहोर स्टेशन पर किया गया है। इसको लेकर यात्रियों में हर्ष व्याप्त है, ताकि यहां आने वाले लोग आसानी से सीहोर पहुंच सकें।

Exit mobile version