
सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेें मैैदान में उतरे भाजपा नेताओें को बगावत भारी पड़ गई। पार्टी ने बगावत करके चुनाव लड़ने वाले सीहोर के 7 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है। इन्हें 6 साल केे लिए पार्टी सेे निष्कासित भी कर दिया गया है। यह निष्कासन भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने किया है।
सीहोर नगर पालिका के हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ 6 वार्डों में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे भाजपा के कार्यकर्ताओ एवं एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई की है। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर नगरपालिका के हो रहे चुनाव में सीहोर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 से संजय राय, वार्ड 9 से हेमलता दीपक राठौड़, वार्ड 12 से भोजराज यादव भोजू, वार्ड 16 से हृदेश राठौर, वार्ड 19 से सुशील ताम्रकार और वार्ड नंबर 20 से सपना मालवीय को अधिकृत भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने पर एवं भाजपा कार्यकर्ता अनूप चौधरी को वार्ड नंबर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने के कारण निष्कासित करने की कार्रवाई की गई है।
इस्तीफा देकर लड़ रहे हैैं चुनाव: हृदेश राठौर
पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई पर sehorehulchal.com ने हृदेश राठौर से बात की तोे उन्होंने बताया कि वे पहले ही अपना इस्तीफा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय को सौैंप चुके हैं। उन्होंने 20 जून को जिलाध्यक्ष के हाथोें में इस्तीफा दिया था औैर उसके बाद वे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वे पहले भी पार्षद रह चुके हैैं औैर इस बार भी पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तोे वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेें चुनाव मैदान में उतरे हैं। बताया जा रहा है कि निष्कासित हुईं सपना मालवीय ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद ही वे चुनाव लड़ रही हैं।
निष्कासित हो चुके कार्यकर्ताओें कोे दिया टिकट-
सूत्रों की मानेें तो भाजपा ने इस बार कई ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है, जिनका निष्कासन पिछली बार के चुनाव केे बाद किया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव मेें भाजपा के टिकट पर पार्षद बनें तीन पार्षदोें ने अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में क्रॉस वोटिंग की थी। पप्पू यादव, सत्यनारायण बारिया, कपिल कुशवाह ने भाजपा के खिलाफ वोटिंग की थी औैर उसकेे बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया था, लेकिन इस बार भाजपा ने इन नेताओें की पत्नियों एवं परिवार के लोगों कोे टिकट दिया है।
अभी कार्रवाई सिर्फ सीहोर में, जबकि जिलेभर में हैै यही स्थिति-
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने सीहोेर नगरपालिका के चुनाव मैैदान में पार्टी से बगावत करके उतरेे पार्टी कार्यकर्ताओं पर तोे निष्कासन की कार्रवाई कर दी हैै, लेकिन यह स्थिति सीहोर जिलेभर की नगरपालिका एवं नगर परिषदोें की है। नगरपालिका आष्टा सहित नगर परिषद इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी, बुधनी सहित अन्य नगर परिषदों मेें भी पार्टी से बगावत करकेे भाजपा कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव मैैदान मेें उतरेे हैं।
नहीं उठाया जिलाध्यक्ष ने फोन-
इस संबंध में जब चर्चा करनेे के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय से बात करना चाही तोे उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।