Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : भर गर्मी में आधी, हवा, बारिश के साथ गिरे ओले, मूंग की फसल में रोगों की संभावना

- गर्मी से मिलेगी राहत, 14.1 मिमी वर्षा की गई दर्ज, अगले 12 घंटों बना रहेगा पानी का मौसम

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भर गर्मी में तेज हवा, आंधी, बारिश के साथ ओले भी गिरे। सीहोर जिला मुख्यालय के करीबी गांव सेवनिया में तो ओलों की परत जम गई। सीहोर नगर में कई जगह जलभराव हुआ तो वहीं समीपस्थ कुबेरेश्वर धाम पर बनी अस्थाई दुकानों के तंबू पूरी तरह उड़ गए। जिले की रेहटी, नसरूल्लागंज, इछावर, आष्टा सहित अन्य तहसीलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पिछले दो दिनों में जिले में 14.1 मिमी वर्षा दर्ज की है एवं अगले 12 घंटे बारिश से सचेत रहने की सलाह भी दी है। इधर किसानों की मूंग सहित खेतों में लगी सब्जियों पर रोगों की संभावना जताई गई है। कृषि वैज्ञानिकों ने विभिन्न कीटनाशकों के छिड़काव की सलाह दी है।
बैसाख के माह में बारिश जैसा नजारा है। भर गर्मी में पिछले दो दिनों से जिलेभर में तेज हवा, आंधी, तूफान के साथ बारिश गिर रही है। कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं। हालांकि बारिश के कारण जिले के ऐसे क्षेत्रों में नुकसान है, जहां पर किसानों ने मूंग की फसल लगाई है। कृषि विभाग के उप संचालक केके पांडे का कहना है कि अभी मूंग की फसल छोटी है तो वहीं अभी फल भी नहीं लगा है। ऐसे में मूंग की फसल में ज्यादा नुकसान नहीं है। बारिश हुई जरूर है, लेकिन खेतों में जलभराव हो, इतनी बारिश अभी नहीं हुई है। किसान चिंता नहीं करें, लेकिन फसलों को कीट जरूर लग सकते हैं, ऐसे में दवाओं का छिड़काव करें।
इसलिए बनी ये स्थिति-
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र सीहोर के वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि प्री मानसून के समय मार्च से मई में लंबी अवधि चलने वाला ये पहला सिस्टम है, जो कि 10 दिन चलेगा। आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ का दो से तीन दिन ही असर रहता है। श्री तोमर ने बताया कि आगामी दो हफ्ते तक लू नहीं चलेगी। दिन के तापमान 40 से कम और रात का तापमान 20 से 24 डिग्री के बीच रहेगा। इस अंतराल में बादल छाए रहने के साथ तेज आंधी चलने व हल्की बारिश व कहीं ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।
सुबह 4 बजे से शुरू हुई बारिश, देर शाम तक रही जारी-
सीहोर जिला मुख्यालय पर सुबह 4 बजे से ही बारिश शुरू हो गई। दिनभर मौसम बना रहा। दोपहर को फिर से अचानक मौसम बदला और तेज हवा, आंधी, बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव सेवनियां में तो ओलों की परत जम गई। धरती पूरी तरह ओलों से सफेद हो गई। सीहोर में भी बारिश के साथ अचानक ओले गिरने लगे। इसके कारण सड़कों पर चल रहे लोगों को इधर-उधर भागकर सर छिपाना पड़ा। कई लोग तो वाहन रोककर खड़े हो गए। बारिश के कारण जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर धाम में भी अव्यवस्थाएं फैल गई। बाहर दुकान लगाकर बैठे लोगों की दुकानों के तंबू उड़ गए और उनका सामान भी भीग गया। जैसे-तैसे उन्होंने अपना सामान बचाया।
बिजली गुल होने से 400 गांव की बिजली सप्लाई बाधित-
जिले में 400 गांवों सहित नगरों की बिजली सप्लाई बाधित रही। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक बीती रात जिले में 400 गांवों की बिजली प्रभावित हुई थी। कहीं तार टूटने तो कहीं इंसुलेटर फटने के कारण बिजली गुल हुई थी। इनमें सुधार किए जाते रहे और बिजली सप्लाई चालू की जाती रही।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button