सीहोर: ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताई युवा मतदाताओं को प्रक्रिया

सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालय परिसर में आम जनता के अवलोकन के लिए ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इसमें जिले के आम नागरिकों को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए ईव्हीएम की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। कलेक्टर प्रवीण सिह ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर में उपस्थित पहली बार मतदान करने वाले अनेक युवा मतदाताओं को ईवीएम द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया ईवीएम संचालित कर समझाया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने मॉक पोल कर ईव्हीएम के कार्य पद्धति का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम के उपयोग तथा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा।
कराया जा रहा है प्रयोग-
मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट के अलावा जिले के सभी रिटर्निंग आफीसर्स कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकंड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों में ईव्हीएम मोबाइल यूनिट से वीवी पैट का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके माध्यम से ग्रामीणजन अपने गांव में ही मोबाईल यूनिट से वीवी पैट प्रदर्शन का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के युवा मतदाता एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में ईव्हीएम. जागरूकता के प्रति खासा उत्साह है।

https://www.youtube.com/watch?v=ACvPShPRUWs

Exit mobile version