सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालय परिसर में आम जनता के अवलोकन के लिए ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इसमें जिले के आम नागरिकों को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए ईव्हीएम की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। कलेक्टर प्रवीण सिह ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर में उपस्थित पहली बार मतदान करने वाले अनेक युवा मतदाताओं को ईवीएम द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया ईवीएम संचालित कर समझाया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने मॉक पोल कर ईव्हीएम के कार्य पद्धति का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम के उपयोग तथा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा।
कराया जा रहा है प्रयोग-
https://www.youtube.com/watch?v=ACvPShPRUWs