सीहोर: उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ली परेड की सलामी
- जिला स्तरीय समारोह में देखा व सुना गया मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण

सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पूरे हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए तथा मध्घ्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। समारोह में भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। इसके साथ ही मंत्री श्रीमती गौर ने भी संबोधित कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जिले की उपलब्धियों का उल्लेख किया। प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने परेड का निरीक्षण कर सभी परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला भी साथ थे। परेड के पश्चात अनेक शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति-
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पहले सेंट ऐंस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा गान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात शासकीय कस्तूरबा कन्या उमावि के विद्यार्थियों के दल द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार सरस्वती कत्थक कला केन्द्र के दल द्वारा भी सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नवीन विद्या भारती स्कूल द्वारा देशभक्ति समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा द ऑक्सफोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा भी देशभक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शासकीय सांदीपनि मनुबेन उमावि मंडी के दल एवं सेंट एंजेल्स स्कूल जताखेड़ा के दल द्वारा भी सामूहिक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। द ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल के बैण्ड दल द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया।
सीनियर एवं जूनियर वर्ग में परेड दल का किया प्रतिनिधित्व-
समारोह में प्रथम परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक हेमंत पांडे तथा द्वितीय परेड कमांडर सूबेदार प्राची राजपूत ने परेड का नेतृत्व किया। परेड दलों में विसबल का उप निरीक्षक आकाश सोलंकी, जिला पुलिस बल पुरूष दल का उप निरीक्षक अनिल डोडियार एवं महिला दल का उप निरीक्षण सुश्री सुनीति सिंह ने नेतृत्व किया। इसी प्रकार होमगार्ड के दल का पीसी आशोक पाटीदार, पीजी कॉलेज एनसीसी सीनियर का सत्यम कुमार चौहान तथा एनसीसी गर्ल्स सीनियर का अल्का मेवाड़ा, महात्मा गांधी कॉलेज एनसीसी सीनियर का गौरव मीना, उत्कृष्ट स्कूल से एनसीसी बालक दल का सुजीत वर्मा एवं बालिका दल का चाहत मालवीय, शारदा विद्या मंदिर स्कूल एनसीसी बालिका दल का रश्मिता सोलंकी तथा एनसीसी नेवल का कृष्णा सूर्या, सुभाष स्कूल के एनसीसी नेवल दल का हर्षित गौर, एमएलबी स्कूल के गाइड दल का गरिमा आर्य और महिला सशक्तिकरण के शौर्य दल अक्षरा राठौर ने नेतृत्व किया। विसबल भोपाल के बैंड दल का नेतृत्व कमला प्रसाद ने किया।
इन्हें किया गया पुरस्कृत-
परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए परेड कमांडर हेमंत पांडे एवं द्वितीय परेड कमांडर प्राची राजपूत, परेड की संपूर्ण उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव, मध्यप्रदेश गान की सराहनीय प्रस्तुति के लिए सेंट ऐंस स्कूल पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विशेष सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस बल के बैंड दल एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल के बैंड दल को भी बैंड की प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। जूनियर परेड वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट उमावि बालक के दल को प्रथम, शारदा विद्या मंदिर
सीहोर नेवल के दल को द्वितीय तथा शासकीय उत्कृष्ट उमावि बालिका के दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सीनियर परेड वर्ग में जिला पुलिस बल महिला के दल को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल के दल को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल पुरूष के दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए नवीन विद्या भारती स्कूल एवं सरस्वती कत्थक कला केंद्र के दल को प्रथम पुरस्कार, सेंट ऐंजल्स स्कूल जताखेड़ा एवं शासकीय सांदीपनि मनुबेन स्कूल मंडी को द्वितीय पुरस्कार तथा द ऑक्सफोर्ड स्कूल एवं शासकीय कस्तूरबा स्कूल को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन एवं डीएफओ अर्चना पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड दलों, नृत्य प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्णा गौर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों शारदा झंवर, कोमल मरदानिया, कस्तूरी बाई और सीताबाई को साल श्रीफल भेंटकर सम्मनित किया।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण-
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर बालागुरू के. ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके पहले कलेक्टर बालागुरू के. ने कलेक्टर निवास एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी झंडावंदन में शामिल हुए। जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
मध्यान्ह भोजन में शामिल हुईं प्रभारी मंत्री –
कार्यक्रम के पश्चात अन्य पिछड़ा वर्ग एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ग्राम जहांगीरपुरा में आयोजित मध्यान भोजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और बच्चों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी वितरित किए। उन्होंने बच्चों से संवाद किया और कड़ी मेहनत करने और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मंत्री गौर के साथ ही अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम जहांगीरपुरा में मध्यान्ह भोजन के साथ ही पोषण अभियान के तहत बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि महिला बाल एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए एक कदम सुपोषण की ओर नामक नवाचार किया है। विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत चिन्हांकित बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण किया जा रहा है। इस पोषण टोकरी में पोषण युक्त मुरमुरा, तिल, मूंगफली, चना, गुड़ आदि को पाउडर रूप में बच्चों को प्रदान किया जा रहा है, ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके।
रेहटी तहसील के पटवारी सुरेंद्र वर्मा भी हुए सम्मानित-
जिला मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राजस्व विभाग के बेहतर कार्यों को संपादित करने के लिए रेहटी तहसील के पटवारी सुरेंद्र वर्मा को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग एवं प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, कलेक्टर बालागुरू के. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पटवारी सुरेंद्र वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां बता दें कि राजस्व विभाग द्वारा चलाए गए अभियान सहित अन्य कार्यों का टॉस्क पटवारी सुरेंद्र वर्मा द्वारा बेहतर तरीके से किया गया। सम्मानित होने पर रेहटी तहसील के प्रभारी तहसीलदार युगविजय सिंह यादव सहित उनके पटवारी साथियों, उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई, शुभकामनाएं भी दी हैं।