सीहोर: मतदान के लिए पहल, कलेक्टर ने की अपील, रैली निकाली, रंगोली बनाई
Sumit Sharma
सीहोर। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इसके लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैैं। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के स्वयं के विवेक से 17 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करें। कलेक्टर ने कहा है कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है और इस महापर्व पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं देश के विकास में सहभागी बनने के लिए सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा है कि सभी युवा मतदाता, जो पहली बार वोट कर रहे हैं, वे सभी अवश्य मतदान करें और पूरे प्रदेश में सीहोर जिले को सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाए। उन्होंने कहा है कि हम सब मतदान कर सीहोर को मतदान में नंबर वन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत सीएम राइज विद्यालय भैरूंदा में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा भैरूंदा नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। हाथों में मतदाता जागरूकता लिखे स्लोगन की तख्ती लेकर एवं मतदान के नारे लगाते हुए रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान मतदाताओं को 17 नवंबर को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। रैली में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, प्राचार्य शैलेंद्र लोया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ भी शामिल हुआ। रैली के समापन के बाद विद्यालय में छात्रों एवं स्टाफ ने मतदान करने के लिए शपथ भी ली। इसके साथ ही शासकीय हाई स्कूल हर्राजखेड़ी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान है जरूरी, जन जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है, जैसे नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए किया गया आमंत्रित- मतदाता जागरूकता रैली के दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा मतदाताओं को 17 नवंबर को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर एवं पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया और अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक शाला डोडी, शासकीय कन्या विद्यालय मेहतवाड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला सतबड़ा, शासकीय माध्यमिक बालक विद्यालय बुधवारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरून्दा सहित अनेक शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगोली के रंगो से मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।