
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण का कार्य चल रहा है। पिछले करीब 11 दिनों से मिल रहे रूद्राक्षों को लेेने के लिए अब तक लाखोें लोग यहां पहुंच चुके हैं एवं उन्होेंने यहां से रूद्राक्ष प्राप्त भी किए हैं। रूद्राक्ष वितरण के लिए व्यवस्था इतनी बेहतर बनाई गई है कि किसी कोे भी कोई परेशानी नहीं आ रही है। लोग लाईन में लगकर रूद्राक्ष प्राप्त कर रहे हैैं एवं अपने जीवन कोे खुशहाल बना रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक रूद्राक्ष दिया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड दिखाकर रूद्राक्ष दिए जा रहे हैं।
रूद्राक्ष के साथ निःशुल्क भोजन एवं शीतल पेय भी-
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होता है वितरण-
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि समिति द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए नौ काउंटर लगाए गए हैं। इसके अलावा शीतल पेयजल का इंतजाम भी मंदिर परिसर में किया गया है।