गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा सीहोर, प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर करेंगी वजारोहण

स्कूलों में होगा विशेष भोज

सीहोर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लेकर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ध्वजारोहण के पश्चात परेड की सलामी लेंगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। समारोह को भव्य बनाने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन दिनों विभिन्न स्कूलों के बच्चे कड़ाके की ठंड के बावजूद परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मैदान में जमकर रिहर्सल कर रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में सजेगी विशेष भोज की थाली
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में खुशियों का दोगुना उत्साह रहेगा। जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव ने निर्देश जारी किए हैं कि पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा।
अधिकारी बच्चों के साथ चखेंगे भोजन का स्वाद
इस विशेष भोज की निगरानी और बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो आवंटित स्कूलों में जाकर स्वयं उपस्थित रहेंगे और बच्चों के साथ बैठकर भोजन करेंगे। इससे न केवल भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि बच्चों में भी प्रशासन के प्रति अपनापन बढ़ेगा।

Exit mobile version