सीहोर। ब्ल्यू बर्ड स्कूल, पचामा में 12000 वर्ग फुट में बने क्रिकेट टर्फ मैदान बॉक्स प्रीमियर लीग, टेनिस बॉल, पांच दिवसीय रात्रि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। देर रात्रि को आयोजित इस प्रतियोगिता में चार मैच खेले गए थे। तीसरे दिन चार मैच खेले गये, पहला मैच सीहोर जूनियर और पचामा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीहोर जूनियर ने 6 ऑवर में 72 का विशाल टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए पचामा क्रिकेट क्लब मात्र 22 रनों पर ऑल आउट होगई। मैच में 26 रन और एक विकेट लेने पर मयंक जैन को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
दूसरा मैच जिरकॉन 11 और 11 टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 11 टाइगर्स ने 88 रन का बड़ा लक्ष्य जिरकॉन 11 के सामने रखा पर जिरकॉन 11 जवाब में 6 ऑवर में 22 रन ही बना सकी, मैन ऑफ़ द मैच 34 रन व 1 विकेट लेने पर रानू को दिया गया। इसके अलावा तीसरा मैच रिक्की रॉयल और एक्यूएससी के बीच खेला गया जिस्म पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिक्की रॉयल ने 60 रनों का लक्ष्य एक्यूएससी के सामने रखा जवाब में एक्यूएससी मात्र 11 रन के छोटे से स्कोर पर ऑलआउट हो गई। शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लेने पर सत्यम को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। चौथा मैच मैच पीपीसीए और ब्रदर्स क्लब के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पीपीसीए ने 15 रन बनाये पर पॉवर ओवर में दो विकेट खोने पर 12 कम होने से लक्ष्य केवल 3 रन ही बचा जिसे ब्रदर्स क्लब ने मात्र दो बॉल पर ही हासिल कर लिया, 3 विकेट लेने पर टीम के गेंदबाज़ आज़ाद को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़, पूर्व पंचायत सदस्य तुलसी राम पटेल, लसूडिया सरपंच रवींद्र सिंग, डीपीसी रमेश राम उईके, अंकुर शर्मा, डॉ. धनगर, संजय राय आदि ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।