Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर कोतवाली पुलिस ने चोरी गए 65 लाख रुपए के डंपर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने चोरी गए 65 लाख रुपए के डंपर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार 29 मई 2025 को फरियादी राजकुमार जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका डंपर आरजे09जीई 4970 पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली ने अपराध क्रमांक 416/25 धारा 303(2), भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। इस मामले में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डंपर का पीछा देवली जिला टोंक राजस्थान तक किया एवं साइबर टीम द्वारा कुछ संदिग्ध की जानकारी निकाली गई। जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा 15 दिन के अथक प्रयास के बाद संदेही राधेश्याम कहार पिता सोजी लाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम अमर्तिया हिंडोली जिला बूंदी राजस्थान को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने साथी जैद खान निवासी पुनहाना हरियाणा के साथ मिलकर सीहोर से डंपर चोरी कर सूरज गुर्जर पिता भोजाराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम राजमहल तहसील देवली जिला टोंक राजस्थान को बेचना बताया। आरोपी की निशानदेही पर सूरज गुर्जर से डंपर बरामद किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अन्य एक आरोपी जैद खान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि कौशलेंद्र बघेल, उनि विक्रम आदर्श, महेंद्र मेवाड़ा, विक्रम रघुवंशी, चंद्रभान सेन, कपिल शर्मा, विवेक दागी, नेपाल सिंह, विष्णु भगवान, कपिल मेवाड़ा एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nejlepší letní dieta a ochrana srdce pro hubnutí Co dělat, Tři možnosti použití do řízku místo chleba: Co lze použít