Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक

सीहोर। कोतवाली थाना पुलिस ने सीहोर में बरसों से रह रहे एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ कई वर्षों से सीहोर में रह रहा था। वह यहां पर मजदूरी करता था। फिलहाल एक रेस्टोरेंट में कार्य कर रहा था। सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराज लगभग 15 वर्ष पहले फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर भारत आया था। वह वर्षों से सीहोर में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ा है एवं उसके एवं परिवार के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस ने विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीहोर का बनवा लिया आधार कार्ड और समर्ग आईडी –
कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराज के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद ने वर्ष 2020 में फर्जी तरीके से सीहोर का आधार कार्ड और समग्र आईडी भी बनवा लिया था। उसने खुद के साथ अपनी पत्नी एवं बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा रखा था। कोतवाली थाना पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोहम्मद इरशाद के साथ में और भी कई लोग सीहोर नगर सहित जिले में हो सकते हैं। फिलहाल मामला जांच में है।
जिलेभर में की जा रही जांच –
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने बताया कि जिलेभर में विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच निरंतर की जा रही है। जिले के सभी थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें, साथ ही ऐसे नागरिक जो बाहर से आ रहे हैं उनके दस्तावेजों की भी जांच करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Umelé ili prírodné? Ako si 3 rozdiely medzi chlapcami: len bystrí géniovia uhádnu Spoločné pestovanie: najlepšie rastliny vedľa cibule