सीहोर: कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गैंग

सीहोर में बना रहे थे डकैती की योजना, तभी पकड़कर पूछताछ की तो हुआ वाहन चोरियोें का खुलासा

सीहोर। सीहोर नगर से हो रही लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी को लेकर कोतवाली थाना पुलिस कोे बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोेतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्जीय गिरोह को पकड़कर उसके पास से कई दो पहिया वाहन भी जप्त किए हैं। सीहोर से हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी कोे लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निर्देेश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा लगातार ऐसे घटनाओं पर नजर रखी गई, जहां पर दो पहिया वाहन चोरी हो रहे थे। इसी दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एवन सिटी सीहोर के पीछे इंदौर-भोपाल बायपास के पास अंधेरे में कुछ बदमाश डकैती डालने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं। सूचना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा उक्त स्थान पर चार टीमें बनाकर दबिश दी गई। दबिश के दौरान बदमाशों ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में मोहम्मद तालीम निवासी मुगीजपुर थाना मंडी सीहोर, आरिफ शाह निवासी जमशेदनगर कस्बा सीहोर, आदिल शाह निवासी ग्राम पटारियाबांका थाना आष्टा, मोहम्मद अली निवासी झुनियावाड़ी कस्बा सीहोर के पास से घातक हथियारों के साथ दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई। सख्ती से पूछने पर बदमाशों ने इन्हें चोरी करना बताया। सभी बदमाशों को एवन सिटी स्थित एक मकान में डकैती डालने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ करने पर उनके पास से विभिन्न स्थानों से चुराए हुए अनेक दोपहिया वाहन बरामद हुए। बदमाशों की इस गैैंग के पास सेे बरामद दोपहिया वाहन सीहोर शहर तथा थाना मंडी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, इंदिरा नगर शमशान घाट, राणा उदय अस्पताल, टाउन हाल, कुबेरेश्वर धाम ग्राम चितावलिया हेमा, गल्ला मंडी, श्रीराम कालोनी, दीबान बाग, कस्बा आदि क्षेत्रों से चोरी करने के साथ-साथ जिला होशंगाबाद, विदिशा, शाजापुर, भोपाल तथा इंदौर से भी कई दोपहिया वाहन चोरी किए जाना पाया गया। कोतवाली पुलिस ने इनसे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के उनि कृष्णा मंडलोई, विक्रम रघुवंशी, नेपाल कल्मोदिया, महेन्द्र मेवाड़ा, विष्णु भगवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।