
सीहोर। कोटवार-चौकीदार भी अब अपनी मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। वे इसके लिए अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को धरना स्थल पर मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। कोटवार-चौकीदारों की मांग है कि सरकार उन्हें नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करे। वर्षों से काबिज जमीन पर अधिकार दे। खाकी वर्दी दे। इस तरह उनकी अन्य मांगे हैं, जिनको लेकर वे लगातार शासन, प्रशासन के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के कोटवारों-चौकीदारों द्वारा 10 मार्च से प्रदेश स्तरीय आहवान पर जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के सामने धरना दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन में इनकी कई मांगें हैं। इनमें सरकारी कर्मचारी घोषित करने, वेतन बढाने, राजस्व के कामों के लिए आने-जाने का भत्ता उपलब्ध कराने, सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने, सेवाभूमि को दंबगों से छुड़ाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, नीली वर्दी का रंग खाकी करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर कामबंद हड़ताल की जा रही है।
काम सभी लेते हैं, लेकिन मिलता कुछ नहीं-
मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय ने बताया कि ग्राम कोटवारों का जीवन मुर्गे जैसा ही हो गया है। हर एक सरकारी विभाग हमसे काम लेना चाहता है, लेकिन कुछ देना नहीं चाहता है। कोटवारों को इस बढ़ती महंगाई में मात्र 400 रुपए माह वेतन मिलता है, जो कि 12 रुपए रोज होता है। इस राशि में घर चलाना मुश्किल होता है। मनरेगा की मजदूरी भी 200 रुपए से अधिक है। सेवाभूमि पर भी मालिकाना हक नहीं है। अनेक कोटवारों की सेवाभूमि पर दबंग लोगों का कब्जा है । राजस्व विभाग का अमला भी हमारी मदद नहीं करता है। प्रदेशव्यापी आंदोलन में जिले के सैकड़ों गांव के चौकीदार शामिल हो रहे हैं। आगामी 20 मार्च को भोपाल में प्रदेश के 38 हजार कोटवार-चौकीदार धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती है। कोटवार-चौकीदार लोकतंत्रिक रूप से ग्राम चौकीदार धरना प्रदर्शन ज्ञापन करते रहेंगे। हड़ताल में मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय, जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय, सहायक सचिव ओंकारीलाल, सलाहकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय, जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार, कमल सिंह, जिला प्रचार मंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला, जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, हजीपुर राकेश मालवीय, शेखपुर, हरिनारायण, भैयालाल, नारसिंह, मुरलीधर मालवीय, कमलेश नागर, तह जावर राजेश मालवीय लल्लू सेन, मुकेश, रमेश, जीवन सिंह, दिलीप, संतोष कुमार, रामधार नागर, सुनील भारती, राजेश मालवीय, रामकिशन मालवीय, सुरेश मालवीय आदि कोटवार शामिल रहे।