Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर: अर्धनग्न होकर बरसते पानी में कोटवारों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

सीहोर। अपनी विभिन्न मांगोें को लेकर जिला मुख्यालय पर हड़ताल कर रहे कोटवारों ने बुधवार को अर्धनग्र होकर बरसतेे पानी में मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के कोटवार-चौकीदार 10 मार्च से कामबंद हड़ताल पर हैं। जिले के 1046 ग्राम चौकीदार कामबंद हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के प्रदेश व्यापी आहवान पर कोटवार धरना दे रहे हैं। लम्बे समय से कोटवार वेतन बढ़ाने, आवागमन भत्ता देने, सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने सहित कई अन्य मांग कर रहे हैं। कामबंद हड़ताल पर बैठे कोटवारों ने इससे पहले मानव श्रंखला बनाई। जनता से झोली फैलाकर भीख मांगी। यही नहीं मंगलवार को गेहूं का भुसा, लकड़ी का बुरादा, बालू रेत और पेड़ के सूखे पत्ते खाकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने हालातों से अवगत कराया। कोटवारों ने गांवों में लाडली बहना योजना की डोंढी पीटकर सूचना देने से भी इंकार कर दिया है। बरसते पानी में अर्धनग्र होकर कोटवारों ने तीन घंटे तक सरकार की बेरूखी के खिलाफ नोरबाजी कर आक्रोश प्रकट किया। हड़ताल पर बैठे कोटवारों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और गौरव सन्नी महाजन के द्वारा अपना समर्थन दिया गया।
प्रभावित हो रहे हैं कई कामकाज-
कोटवारों की हड़ताल अब असर दिलाने लगी है। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विघुत मंडल, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत सहित अन्य विभागों में कोटवारों की कमी अधिकारियों को खलने लगी है। गांवों में कोटवारों के नहीं होने से पटवारी सीमांकन, सूचना का आदान-प्रदान जैसे कार्य नहीं कर पा रहे हैं। मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय ने कहा कि बढ़ती महंगाई में ग्राम चौकीदार मात्र 13 रूपए रोजाना में सरकार के 18 विभागों के लिए दिन-रात काम रहे हैं। हड़ताल धरना-प्रदर्शन में मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ की महिला कोटवार कोमल बाई, चिंताबाई, गोयल हिम्मत सिंह मेहर, लीला किशन मालवीय, दिलीप मालवीय, राधेश्याम मालवीय, केवलराम मालवीय, दिनेश मेहरा, रामलाल मालवीय, मुकेश मेहरा, मेहरवान सिंह, दिनेश पेठारी, संतोष मालवीय, ओमप्रकाश मेहारा, रामभरोश मेहरा, मेहरबान सिंह राजेंद्र मेहरा, सुरेश मालवीय, हरिनारायण सोलंकी जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय,सहायक सचिव औंकारीलाल, सलाहाकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय,जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय,जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार,कमलसिंह,जिला प्रचारमंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला ,जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, हजीपुर राकेश मालवीय, शेखपुर हरिनारायण भैयालाल नारसिंह जी मुरलीधर मालवीय कमलेश नागर, तह जावर राजेश मालवीय लल्लू सेन, मुकेश,रमेश,जीवन सिंह,दीलीप, संतोष कुमार,रामधार नागर,सुनील भारती,राजेश मालवीय,रामकिशन मालवीय रामकिशन मालवीय सुरेश मालवीय सुरेश मालवीय आदि कोटवार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button