Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: कोटवारों ने नारेबाजी करते हुए निकाली 5 किमी लंबी रैली

मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ 20 मार्च को भोपाल में करेगा जंगी प्रदर्शन

सीहोर। चतुुर्थ श्रेेणी कर्मचारी की घोषणा, वेतनवृद्धि, नीली वर्दी की जगह खाकी वर्दी देने सहित कई अन्य मांगों कोे लेकर सीहोेर में हड़ताल कर रहे चौकीदार-कोटवारोें ने अब 5 किलोमीटर की लंबी रैली निकालकर विरोेध जताया। इससे पहले कोटवार-चौैकीदारोें ने कई अन्य तरह से भी विरोेध जताकर प्रदर्शन किया। अब मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के बैनर तले प्रदेशभर के कोटवार-चौैकीदार 20 मार्च को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होंगे।
ग्राम चौकीदारों-कोटवारों का विरोध-प्रदर्शन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वे हर दिन अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करकेे अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में कोटवारों ने जिला मुख्यालय पर पांच किलोमीटर लंबी रैली निकालकर जहां अपनी एकता का परिचय दिया, वहीं सरकार को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया। कामबंद हड़ताल में सम्मिलित रहे जिले के एक हजार से अधिक कोटवारों का मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ केे प्रदेशाध्यक्ष हरवीर सिंह यादव ने धरना स्थल टाउनहाल पर पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को सौंपा गया।
यहां से निकली कोटवारों की विशाल रैली-
कोटवारों-चौकीदारों की मांगों के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाने और कामबंद हड़ताल के बाद भी ध्यान नहीं देने से आक्रोशित एक हजार से अधिक कोटवारों ने नीली वर्दी पहनकर विशाल आक्रोश रैली निकाली। कोटवारों ने शहर के टाउनहाल से रैली शुरू की, जो बस स्टैंड से मुख्य डाकघर रोड से लाल मस्जिद चौराहा, नमक चौराहा, बाल बिहार मैदान होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचीं। यहां पर कोटवारों ने अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर जमकर नारेबाजी की। यहां से कोटवार तहसील चौराहा से अटल बिहारी वाजपेयी चौहारा, बड़ा बाजार, पान चौराह, मेन रोड होते हुए बदरी महल चौराह से कोतवाली चौराहा पहुंचे। यहां पर मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोटवारों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। कोटवार बैनर, पोस्टरों के साथ नारेबाजी करते हुए इंग्लिशपुरा रोड होते हुए भोपाल नाका से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर कोटवारों ने नारेबाजी कर माहौल को गरमा दिया गया। कोटवार संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन का वाचन जिला सहायक अध्यक्ष हरीश मालवीय ने किया। कोटवार संघ के जिला उपाध्यक्ष कालूराम मालवीय ने कोटवारों की विभिन्न मांगों से उपस्थित नागरिकों को अवगत कराया।
हर दिन कर रहे अलग-अलग तरह से विरोध-
सीहोर जिलेभर के कोटवार-चौकीदार सीहोर स्थित टाउन हाल के बाहर फुटपाथ पर बैठकर बीते 10 मार्च से मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के प्रदेशव्यापी आहवान पर कामबंद हड़ताल के तहत धरना दे रहे हैं। कामबंद हड़ताल के दौरान प्रदेश सरकार को अपनी परेशानियों को बताने के लिए कोटवारों ने मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। इसके बाद हाईवे पर मानव श्रृंखला बनाई, सड़क पर खड़े होकर आम जनता से झोली फैलाकर भीख मांगी, अर्धनग्र होकर बरसते पानी में प्रदर्शन किया। इसकेे अलावा सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन भी किया।
ये है कोटवार-चौकीदारों की प्रमुख मांग-
प्रदेश के सभी भूमिहीन तथा सेवाभूमिधारी कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए। सेवा भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए। कोटवारों की सेवाभूमि से अवैधानिक कब्जेदारों को हटाया जाए। सभी सरकारी योजनाओं के लिए कोटवारों को पात्र घोषित किया जाए। नीली वर्दी को खाकी किया जाए। इस मौैके पर मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरवीर सिंह यादव, प्रदेश संयोजक भगवानदास केवट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अहिरवार, सह उपाध्यक्ष दीपचंद्र कर्म, प्रदेश प्रवक्ता रामस्वरूप अहिरवार, जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय, जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय, सहायक सचिव औंकारीलाल, सलाहाकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय, जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार, कमलसिंह, जिला प्रचारमंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला, जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, राकेश मालवीय, हरिनारायण, भैयालाल, नारसिंह सहित जिलेभर के कोटवार-चौकीदार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button