
सीहोर। चतुुर्थ श्रेेणी कर्मचारी की घोषणा, वेतनवृद्धि, नीली वर्दी की जगह खाकी वर्दी देने सहित कई अन्य मांगों कोे लेकर सीहोेर में हड़ताल कर रहे चौकीदार-कोटवारोें ने अब 5 किलोमीटर की लंबी रैली निकालकर विरोेध जताया। इससे पहले कोटवार-चौैकीदारोें ने कई अन्य तरह से भी विरोेध जताकर प्रदर्शन किया। अब मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के बैनर तले प्रदेशभर के कोटवार-चौैकीदार 20 मार्च को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होंगे।
ग्राम चौकीदारों-कोटवारों का विरोध-प्रदर्शन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वे हर दिन अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करकेे अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में कोटवारों ने जिला मुख्यालय पर पांच किलोमीटर लंबी रैली निकालकर जहां अपनी एकता का परिचय दिया, वहीं सरकार को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया। कामबंद हड़ताल में सम्मिलित रहे जिले के एक हजार से अधिक कोटवारों का मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ केे प्रदेशाध्यक्ष हरवीर सिंह यादव ने धरना स्थल टाउनहाल पर पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को सौंपा गया।
यहां से निकली कोटवारों की विशाल रैली-
हर दिन कर रहे अलग-अलग तरह से विरोध-
ये है कोटवार-चौकीदारों की प्रमुख मांग-
प्रदेश के सभी भूमिहीन तथा सेवाभूमिधारी कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए। सेवा भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए। कोटवारों की सेवाभूमि से अवैधानिक कब्जेदारों को हटाया जाए। सभी सरकारी योजनाओं के लिए कोटवारों को पात्र घोषित किया जाए। नीली वर्दी को खाकी किया जाए। इस मौैके पर मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार-चौकीदार संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरवीर सिंह यादव, प्रदेश संयोजक भगवानदास केवट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अहिरवार, सह उपाध्यक्ष दीपचंद्र कर्म, प्रदेश प्रवक्ता रामस्वरूप अहिरवार, जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय, जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय, सहायक सचिव औंकारीलाल, सलाहाकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय, जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार, कमलसिंह, जिला प्रचारमंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला, जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, राकेश मालवीय, हरिनारायण, भैयालाल, नारसिंह सहित जिलेभर के कोटवार-चौकीदार शामिल रहे।