सीहोर : लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन की हड़ताल जारी, विधायक को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन की हड़ताल लगातार जारी है। अब एसोसिएशन ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीहोर विधायक सुदेश राय को भी सौंपा है। विधायक श्री राय द्वारा एसोसिएशन कि मांगों पर प्रमुखता से विचार करने को कहा एवं मुख्यमंत्री को भी मांगों से अवगत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने समस्त लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांगों के समर्थन में पत्र लिखा। हड़ताल के चलते पूरे जिले में पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई है। सिर्फ 2-3 संविदा कर्मचारियों के भरोसे सेवाएं जैसे-तैसे चलाई जा रही है। विधायक सुदेश राय द्वारा कहा गया कि समस्त लेब टेक्नीशियन एवं कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है और आपके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है और उन्होंने एसोसिएशन की जायज मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version