
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच आक्सफोर्ड विद्यालय और लूर्द माता स्कूल के मध्य खेला गया। इस मैच के दौरान शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी लोकनाथ ने पहले ही हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की ओर से तीन गोल किए थे, इसके अलावा टीम के साथी खिलाड़ी अनुराग, एलन और यश ने एक-एक गोल किया। इस प्रकार पहले मैच में आक्सफोर्ड फुटबाल टीम ने लूर्दमाता फुटबाल टीम को 6-0 के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच में सेंटमेरी टीम ने आईईएस फुटबाल टीम को 4-1 से हराया।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच और सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि सोमवार को दो मैचों हुए थे। जिसमें पहले एक तरफा मुकाबले में आक्सफोर्ड ने लूर्दमाता फुटबाल टीम को 6-0 से हराया। इधर एक अन्य मैच में सेंट मेरी फुटबाल टीम ने आईईएस टीम को 4-1 से हराया। इस मैच के दौरान टीम के आदित्य ने तीन गोल किया वहीं एक अन्य स्वयं ने एक गोल किया था। इस मैच के दौरान सबसे अच्छा गोल करने का श्रेय आईईएस स्कूल टीम के गणेश को मिला जिन्होंने एक मात्र गोल किया, यह गोल उन्होंने सेंटर लाइन से किया। जिसके कारण टीम को एक गोल करने का मौका मिला। सोमवार को मैदान पर पहुंचे सीनियर नेशनल खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा, दीपक गुरवानी आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं आज के मैच में लोकनाथ और आदित्य के शानदार प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने बताया कि जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी इंटर स्कूल प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय और सेंटएनी फुटबाल टीम और दूसरा मैच सेंट मेरी टीम और आवासीय टीम के मध्य खेला जाएगा।