
सीहोर। एक नबंवर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ झंडावंदन से किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा डीएफओ एमएस डावर सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।