सीहोर: नववर्ष की पार्टी बनाना पड़ा भारी, तीन की मौत, तीन घायल

सीहोर। जिले की भैरूंदा तहसील में नववर्ष की पार्टी बनाना तीन परिवारों को भारी पड़ गया। इनके घरों के चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझ गए। इस घटना में तीन गंभीर रूप से घायल भी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के 6 युवक नववर्ष की पार्टी बनाने भैरूंदा के पास स्थित ढाबे पर गए हुए थे। देर रात जब वे अपनी स्कार्पियों गाड़ी से लौट रहे थे तो उनका वाहन भैरूंदा नगर में स्वप्नसिटी कॉलोनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे पहले वाहन करीब 200 फिट की दूरी तक घिसाता रहा और फिर पलट गया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है तो वहीं एक युवक ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो युवकों को भैरूंदा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं एक युवक का भोपाल में अभी इलाज चल रहा है। इस हृदयविदारक घटना में अभिषेक गुर्जर, राजेंद्र पंवार सहित एक अन्य युवक की मौत हो गई है, वहीं शिवांसु, आकाश और कैलाश घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी युवक भैरूंदा तहसील के राला, सीलकंठ सहित अन्य गांवों के निवासी हैं। घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी गिरीश दुबे भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति देखी। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। इधर घटना के बाद मृतक युवकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इनके गांवों में भी पूरी तरह शोक व्याप्त है।