Newsजॉब्समध्य प्रदेशसीहोर

सीहोर: जिले के मनीष धनगर ने एमपीपीएससी में बाजी मारी, टॉप-4 में पाया स्थान

सीहोर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस सूची में इस बार टॉप-3 में 2 लड़कियों ने बाजी मारी है, तो वहीं सीहोर जिले के मनीीष धनगर ने सूची में टॉप-4 में स्थान पाया है। वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। एमपीपीएससी में अजय गुप्ता ने टॉप किया है तो दूसरे नंबर पर निधि भारद्वाज है। जबकि तीसरी टॉपर सिम्मी यादव है। पांचवे नंबर पर अभिषेक मिश्रा और छठवां स्थान अंबिकेश प्रताप सिंह ने हासिल किया है।
260 पदों के लिए हुई थी परीक्षा-
28 दिसंबर 2020 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 260 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। कोविड की वजह से प्रीलिम्स एग्जाम के बाद 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। 15 अप्रैल 2023 को मेंस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए थे। जबकि 27 अप्रैल 2023 से 19 मई तक इंटरव्यू आयोजित किया गया था।
ये है सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की लिस्ट

Selection_List_State_Service_Exam_2020_Dated_09_06_2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button