
सीहोर। मध्यप्रदेश मीडिया संघ हमेशा से पत्रकारों के हित के लिए मैदान में उतरता रहा है। कई मौकों पर मीडिया संघ ने पत्रकारों कोे लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। अब मप्र मीडिया संघ जिला सीहोेर जिलाध्यक्ष विमल राय के नेतृत्व में दिवंगत पत्रकार के हित के लिए मैदान में उतरा है। इसको लेकर मीडिया संघ के 50 से अधिक सदस्यों ने कलेक्टर पहुंचकर अधिकारियोें कोे ज्ञापन सौंपा एवं अपनी बात रखी। यहां बता दें कि गत दिवस सीहोर के बार्काे सिटी गल्ला मंडी निवासी निर्भीक पत्रकार लोकेश योगी की मौत हो गई। उनका शव करोली वाली माता मंदिर के सामने स्थित रेलवे लाईन पर संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। उनकी मौत के बाद से परिवार पर भी आर्थिक संकट है। पत्रकार लोकेश योगी की पारिवारिक स्थिति बेहद कमजोर है। पत्रकार साथी लोकेश योगी अपने पीछे माताजी, धर्मपत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। इस परेशानी को देखते हुए मध्य प्रदेश मीडिया संघ शासन से ये मांग करता है कि पत्रकार लोकेश योगी के परिजनों को शासकीयमद से अधिकतम आर्थिक मदद प्रदान की जाए, ताकि उनकेे परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, वरिष्ठ पत्रकार विनय भटेेले, जिलाध्यक्ष विमल राय, दिनेश नागर, राहुल सूर्यवंशी, वीरेंद्र राणा, पंकज पंजवानी, राहुल मालवीय, विन्ना चौहान सहित 50 से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहे।