Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर नगर पालिका: भाजपा की सूची में सामान्य वर्ग से एक उम्मीदवार, समाजजनों मेें जमकर नाराजगी

अब कांग्रेस की सूची का इंतजार... नहीं तोे होगा चुनाव का बहिष्कार

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी नेे नगर पालिका सीहोेर के लिए पार्षदों की फाइनल सूची जारी कर दी है। 35 वार्डोें केे लिए जारी हुई सूची में सिर्फ वार्ड नंबर 18 से सामान्य वर्ग के ब्राहम्ण प्रत्याशी प्रदीप गौतम को टिकट दिया गया है। इसके अलावा अन्य किसी वार्ड से सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है। अब ब्राहम्ण समाज सहित महाजन, गुप्ता अग्रवाल सहित अन्य सामान्य वर्ग के समाजजनों में भाजपा को लेकर जमकर नाराजगी भी है। समाजजनों को अब कांग्रेस की सूची का इंतजार है कि इसमें कितने सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करने की तैैयारी भी है।
भाजपा द्वारा पार्षदोें केे टिकट की सूची जारी होने के बाद सीहोर में ब्राहम्ण समाज सहित अन्य सामान्य वर्ग के समाजजनों में जमकर नाराजगी है। यह नाराजगी प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा एवं सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर तक भी पहुंच चुकी है। इस बार सीहोेर नगर सेे कई ब्राहम्ण वर्ग के युवाओं सहित अन्य सामान्य वर्ग के युवा भी उम्मीद लगाए बैठे थेे कि समाज के युवाओें को नगर पालिका के चुनाव में भाजपा द्वारा नेतृत्व करने का मौका दिया जाएगा। रायशुमारी के दौैरान भी कई युवा चेहरोें के नाम सामने आए थेे, लेकिन अंतिम सूची मेें सिर्फ एक ही नाम सामान्य वर्ग से लिया गया है। अब इसको लेकर समाजजनों में जमकर नाराजगी भी है।
10 हजार से अधिक हैं ब्राहम्ण समाज के वोट-
सीहोर नगर मेें 10 हजार से अधिक ब्राहम्ण समाज के वोट हैं। इसके अलावा गुप्ता, अग्रवाल, जैन, महाजन सहित अन्य सामान्य वर्ग के वोटर्स भी बड़ी संख्या में हैैं। ऐसे में सामान्य वर्ग से भाजपा द्वारा नेतृत्व नहीं देना कहीं पार्टी को भारी न पड़ जाए। पार्टी में ब्राहम्ण समाज सहित सामान्य वर्ग केे कई ऐसे युवा चेहरे हैं, जो लगातार संघ, संगठन एवं भाजपा के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें नगर पालिका चुनाव में टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। समाज केे वरिष्ठोें द्वारा बताया जा रहा है कि अब समाज केे युवाओें कोे निर्दलीय ही मैदान में उतारा जाएगा। इधर अब कांग्रेस की सूची का भी इंतजार किया जा रहा है। यदि कांग्रेस द्वारा भी ब्राहम्ण समाज के लोगों की टिकट वितरण में अनदेखी हुई तोे फिर समाजजनों द्वारा चुनाव का बहिष्कार भी किया जा सकता है।
इनका कहना है-
सीहोेर में नगर पालिका चुनाव केे लिए भाजपा द्वारा जो सूची जारी की गई हैै उसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों में सेे सिर्फ एक टिकट दिया गया है। यह उचित नहीं है। इस संबंध में मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद को भी अवगत कराया गया है। ये सब सीहोर केे वरिष्ठ नेताओें की हठधर्मिता के चलतेे किया गया है, जिसका खामियाजा चुनावों में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।
– बालमुकुंद पालीवाल, अध्यक्ष, सर्व ब्राहम्ण समाज, सीहोेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button