
सीहोर। सीहोर नगर पालिका वार्डों के 6 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना आज होगी। इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे 149 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा। चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में था, लेकिन बड़ी संख्या में निर्दलीय
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण 6 जुलाई को सीहोर नगर पालिका परिषद के लिए मतदान हुआ था। इसके लिए नगर के 34 वार्डों में वोटिंग हुई थी। वार्ड नंबर 15 में वोटिंग नहीं हुई थी, क्योंकि यह वार्ड पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुका था। यहां से भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर निर्विरोध पार्षद चुन लिए गए हैं। अब शेष 34 वार्डों के 149 प्रत्याशियों की वोटिंग की गिनती होगी।
जीत के लिए हुए कई जतन-
वार्डों में पार्षद प्रत्याशी के रूप में उतरे उम्मीदवारों ने जीत के लिए कई जतन भी किए। दिन-रात प्रचार-प्रसार किया तो घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की। चुनाव के बाद ईव्हीएम में बंद हुई किस्मत के लिए फिर कई प्रत्याशियों ने मंदिरों की सीढ़ियां भी चढ़ी तो कइयों ने जीत के बाद भगवान को भी वादा पूरा करने का वचन दे दिया।
कलेक्टर-प्रेक्षक ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा-
दिया गया मतगणना संबंधी प्रशिक्षण-
नगर परिषद कोठरी में मतगणना केन्द्र का स्थान परिवर्तन-
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत दूसरे चरण में सभी 7 नगरीय निकायों में हुए मतदान की मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 20 जुलाई 2022 को प्रात: 9 बजे से की जाएगी। नगर परिषद कोठरी में मतगणना केन्द्र का स्थान परिवर्तित किया गया है। कोठरी में मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी में की जाएगी।
मोबाइल फोन, कैमरा एवं वीडियो कैमरा प्रतिबंधित-
मतगणना के दौरान मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेंटर तक मीडियाकर्मी द्वारा मोबाइल, कैमरे तथा वीडियो कैमरा ले जाए जा सकेंगे। मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल में मोबाइल, कैमरे तथा वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।