सीहोर। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत के नवागत सीईओ आशीष तिवारी से मुलाकात की और उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष महेश राठौर ने ग्रामों में विकास और शासन की योजनाओं को आगे बढ़ाने में सचिव संगठन प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा सहयोगी है। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि सचिव संगठन के द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी का स्वागत किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी श्री तिवारी को सीहोर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। पिछले दिनों विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया था। श्री तिवारी सीहोर पदस्थापना के पूर्व जिला पंचायत ग्वालियर में डेढ़ साल पदस्थ रहे। इस दौरान इन्हें संयुक्त परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। इससे पहले वे ग्वालियर में ही डेढ़ साल अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे। संगठन के द्वारा जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में सचिव ओम प्रकाश शर्मा, विजय त्यागी, लखन लाल गौर, शिव चरण परमार, राजेन्द्र त्रिपाठी, भरत वर्मा, गायत्री गौर, सुरेश परमार, लखन ठाकुर, घनश्याम मेवाड़ा, महेश जायसवाल, मोहन लाल वर्मा आदि शामिल थे।