Newsसीहोर

Sehore news : लायन्स क्लब ने लगाया नेत्र परीक्षण शिविर

लायन्स क्लब ने लगाया नेत्र परीक्षण शिविर

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पचामा शासकीय हाई स्कूल में लायन्स क्लब सिद्धपुर द्वारा शनिवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। एएसजी आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों ने आधुनिक मशीन के माध्यम से बच्चों के नेत्र परीक्षण किए।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्लब के चेयरपर्सन विजन ला विष्णु परमार ने बताया कि लायन्स क्लब सीहोर सिद्धपुर द्वारा जनसेवा के विभिन्न प्रकल्पों के तहत विजन अभियान के तहत नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम पचामा के शासकीय हाई स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए एएसजी आई हास्पिटल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञों ने कक्षा एक से 10 वीं तक के 184 बालक, 207 बालिका एवं अन्य सहित 400 बच्चोें के नेत्रों की जांच आधुनिक मशीनों के माध्यम से की गई।
स्कूल के प्राचार्य सूरजसिंह परमार ने बताया कि लगातार देखा जा रहा है कि बच्चों में नेत्र दोष की अधिकता हो रही है इसी के कारण बच्चों को अध्ययन में परेशानी होती है। अधिकांश बच्चे आंखों की जांच के लिए अस्पताल नहीं जाते हैं और तकलीफ बढ़ जाती है। इन्ही परेशानियों के चलते बच्चों के नेत्र परीक्षण कराए गए हैं तथा बच्चों के परिजनों में को भी अवगत कराया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष ला माखन परमार ने बताया कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल की विजन परियोजना के तहत नेत्र शिविर आयोजित किए जा रहे हैैं। इस वर्ष क्लब द्वारा शासकीय स्कूलों में लगातार शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क चश्में भी प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में प्रमुख रूप से राघवेन्द्रसिंह गौर, ला विनीत दुबे, ला कपिल जैन, विक्की राय, अशोक लोवंशी, पुष्पेन्द्र लोधी, मयंक राठौर, शिक्षकगण अनोखीलाल विश्वकर्मा, श्रीमती बरखा मिश्रा, राजकुमारी भगत, वंदना व्यास, शकुन मालाकार, सुमन गुप्ता, मीना चौहान, रजनी श्रीवास्तव, नेहा तिवारी, राजेश राठौर एवं चंद्रपालसिंह चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak učit kočku do koše Proč není možné ukládat staré církevní kalendáře a Nepoužili jste tuto příležitost: tipy, jak odstranit špatný zápach