
सीहोर. जिले के नसरूल्लागंज विकासखंड स्थित सेमलपानी गांव से बहने वाली सीप नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से सालारोड गांव में स्टॉप डेम पर काम कर रहे करीब 20 मजदूर सोमवार देर रात यहां फंस गए थे। सभी मजदूरों को ग्रामीणों ने नदी के दूसरी और रेस्क्यू कर रात में ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां ये पप्पू चाचा नामक व्यक्ति के मकान में रुके। सूचना के बाद मंगलवार सुबह प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू कर करीब 4 घंटे में सभी को बाहर निकाल लिया। इधर जिले में लगातार हुई बारिश से नदी-नाले भी उफान पर रहे। रेहटी स्थित भब्बड़ नदी में भी पुल के उपर से पानी बहता रहा। हालांकि नदी के गहरीकरण के कारण रेहटी नगर पूरी तरह सुरक्षित रहा।
अधिकारी भी मौके पर पहुंचे-
सीप नदी में मजदूरों के फंसे होने की सूचना केे बाद अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कुलदीप मलिक, नसरूल्लागंज के नायब तहसीलदार अजय झा भी मौके पर पहुंचे। यहां पर होमगार्ड के जवानों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद नाव की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इन मजदूरों का बाढ़ से किया गया रेस्क्यू-
नसरुल्लागंज के पास सीप नदी में आई बाढ़ में फंसे अजय इरवाती, अनिकेत मस्कोले, संजय उइके, जितेंद्र प्रसाद महतो, जमुना महतो, किन्नु महतो, हरि प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, लवकुश यादव, देवीशरण सोनी, राजेंद्र यादव, हल्के भाई, रूपनारायण साहू, रविंद्र, राम कुमरे, अंकित धुर्वें, सतीश विश्वकमा्र, रघुवीर धुर्वें, रघुवीर उइके, श्रीप्रसाद कवरेती को सीप नदी से रेस्क्यू किया गया।
जिले में अब तक 387.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज-
सीहोर जिले में 1 जून से 12 जुलाई 2022 तक 387.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 279.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 12 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 383.7 मिलीमीटर, श्यामपुर में 437.0, आष्टा में 348.0, जावर में 236.0, इछावर में 396.3, नसरूल्लागंज में 350.0, बुधनी में 452.0 और रेहटी में 494.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिलेेभर में रही बारिश की यह स्थिति-
जिलेभर में 1 जून 2022 से 17 जुलाई 2022 तक औसत वर्षा 387.2 मिमी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में बारिश 279.1 मिमी दर्ज की गई थी। सीहोर मेें 1 जून 2022 से 12 जुलाई तक 383.7 मिमी, श्यामपुर में 437 मिमी, आष्टा में 348 मिमी, जावर में 236 मिमी, इछावर में 396.3 मिमी, नसरूल्लागंज में 350 मिमी, बुदनी में 452 मिमी और रेहटी में 494.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में वर्षा की स्थिति-
सीहोर जिले में बीते 24 घंटे में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 28.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 15.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 8.0, आष्टा में 7.0, जावर में 0.0, इछावर में 12.3, नसरुल्लागंज में 113.0, बुधनी में 43.0 एवं रेहटी में 32.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।