
इछावर। बुधवार को सीहोर-नसरुल्लागंज स्टेट हाइवे पर खेरी जोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई। इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इमरजेंसी वाहन से इछावर अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण एक को भोपाल जबकि दूसरे को जिला अस्पताल सीहोर में रेफर किया गया है। मृतकों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गांव बोरदीकला के राजकुमार पिता भेरूसिंह मीणा अपने दो साथी चेतन पिता मिश्रीलाल वर्मा व सुदीप पिता कृपाल सिंह सेंधव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर इछावर से बोरदी जा रहे थे। वही बलराम पिता मायाराम उम्र 35 साल अपने भाई धीरज के साथ बाइक से नसरुल्लागंज की ओर से इछावर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खेरी जोड़ के समीप दोनों बाइकों की जोरदार भिडंÞत हो गई। भिडंÞत इतनी जबदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिलें सामने से पूरी तरह पिचक गई। इसके साथ ही 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इमरजेंसी वाहन 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण सीहोर रेफर किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति को भोपाल रेफर किया गया है। शवों को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
इनकी हालत नाजुक-
बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक बाईक पर सवार बलराम और उनके भाई धीरज तथा दूसरी बाइक पर बैठे सुदीप की मौत होना बताया जा रहा है, जबकि राजकुमार उम्र 30 वर्ष और चेतन उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं।