Sehore News : हाईवे पर लूटपाट करने वाले आरोपी पकड़ाए, टैक्टर सहित नकदी भी जप्त

सीहोर। सीहोर जिले की थाना पार्वती पुलिस ने इंदौर-भोपाल हाईवे पर टैक्टर लूटने वाले आरोपियों को पकड़कर उनके पास से टैक्टर सहित नकदी जप्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर करके आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 नवंबर 2022 को वह एस्कार्ट कुबोटा टैक्टर इंदौर डिपो से सांवरिया सेठ एग्रो बनखेड़ी के लिए लेकर निकला था। इस दौरान वह रात करीब साढ़े 10 बजे खड़ी जोड़ से आष्टा की तरफ इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर पहुंचा तो वहां अज्ञात व्यक्तियों ने रोककर मारपीट की एवं टैक्टर व बेग लेकर भाग गए। साथ ही घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर खड़ीहाट में संदेह के आधार पर अखिलेश पिता पन्नालाल प्रजापति उम्र 30 साल निवासी ग्राम खड़ीहाट तहसील आष्टा एवं राजू प्रजापति पिता शिवप्रसाद प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम सुदेश नगर अरोरा पेट्रोल पंप के पीछे सीहोर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने लूटपाट करना कबूल किया। अभी इनके अन्य साथी फरार हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए टीम लगाई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श सहित लोकसिंह मरावी, अशोक श्रीवास्तव, अशोक, सचिन, सोमपाल, अनिल, संजय, राहुल, मनोज, अनिल, दुर्गाप्रसाद, अजय खजुरिया, रामबाबू, रंजना, मानसिंह, जितेन्द्र तथा डोडी चौकी थाना जावर से सउनि जुबान सिंह भूरिया, अर्जुन सिंह तथा सायबर सेल सीहोर योगेश भावसार, सुशील साल्वे, शैलेन्द्र राजपूत, विकास चौरसिया, विवेक, अभिषेक एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version