
सीहोर। यातायात नियमों को दरकिनार करके वाहन चलाने वाले चालकों को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्शन में जिलेभर में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान वाहनों की चैकिंग करके नियमों को तोड़कर वाहन चलाने वालों के चालान भी काटे गए। बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा एवं भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं
इधर भैरूंदा अनुभाग में एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। गोपालपुर थाना, लाड़कुई में भी वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान कुल 13 चालान काटे गए एवं 5100 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।