Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

Sehore News… सीहोर में प्रदर्शन-नारेबाजी-थानेबाजी के बाद अब बयानबाजी…

Sehore News : सीहोर। सोमवार को घटित हुए घटनाक्रम में अब नया मोड़ आ गया है। सोमवार को जहां प्रदर्शन-नारेबाजी-थानेबाजी की घटना घटित हो रही थी तो वहीं अब मंगलवार को यह घटनाक्रम बयानबाजी पर आ टिका है। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के बयान जारी करने के बाद अब विधायक सुदेश राय के भांजे राजकुमार जायसवाल (रिंकू) ने पलटवार किया है। उन्होंने भी वीडियो जारी कर कहा कि शेर की एक दहाड़ से छुपे हुए लोग बाहर निकल आए हैं। श्री जायसवाल ने पूर्व विधायक रमेश सक्सेना का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें राजनीतिक

शुचिता का ज्ञान शोभा नहीं देता। राजकुमार ने कहा कि कोतवाली में उनके पुत्र और समर्थकों ने उत्पात मचाया था साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के लिए श्यामपुर में लगाए गए नारे भी सभी को याद है। यहां बता दें कि गत दिवस सीहोर के बस स्टैंड पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के एक बयान को लेकर आमने-सामने आ गए थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस और धक्का मुक्की हुई थी। इस घटना के दौरान विधायक सुदेश राय पर मातृशक्ति के सामने अभद्र भाषा गाली देने का आरोप लगा है।
बताया काला दिवस
इधर इस घटना के बाद पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने वीडियो जारी कर सीहोर राजनीति के इतिहास में काला दिवस बताया है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने सार्वजनिक रूप से ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। पूर्व विधायक सक्सेना ने कहा कि इस अशोभनीय से न केवल विधायक के संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि उन दो लाख मतदाताओं की भावनाओं को भी गहरा आघात लगा है जिन्होंने उन्हें चुना है।
50 साल पुराने संबंध
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि राय परिवार के साथ मेरे 50 साल पुराने संबंध हैं। चारों भाई मुझे बड़े भाई मानते हैं। एक बड़े भाई की हैसियत से कहता हूं विधायक सुदेश राय को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति कुछ मापदंडों के अनुसार ही की जानी चाहिए और व्यक्तिगत जीवन की शुचिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
शेर की दहाड़ से छिपे लोग बाहर आए
इधर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के इस बयान के बाद विधायक सुदेश राय के भांजे राजकुमार जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने भी वीडियो जारी कर कहा कि शेर की एक दहाड़ से छुपे हुए लोग बाहर निकल आए हैं। श्री जायसवाल ने पूर्व विधायक रमेश सक्सेना का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें राजनीतिक शुचिता का ज्ञान शोभा नहीं देता। राजकुमार ने कहा कि कोतवाली में उनके पुत्र और समर्थकों द्वारा उत्पात मचाया था साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के लिए श्यामपुर में लगाए गए नारे भी सभी को याद है।
हर एक कार्यकर्ता परिवार का हिस्सा
श्री जायसवाल ने कहा कि अगर वास्तव में संस्कार और संस्कृति की चिंता होती तो वह कांग्रेस के उस जिला प्रवक्ता को रोक चुके होते, जिसने उनके गुरुदेव के बारे में अनाप शनाप लिखा और बोला था। राजकुमार ने कहा कि विधायक सुदेश राय के लिए हर एक कार्यकर्ता परिवार का हिस्सा है और अगर परिवार के किसी भी सदस्य पर आंच या हमला होगा, तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button