Sehore News : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जाने अंतिम तिथि

Sehore News : सीहोर। जिले के श्यामपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पूरी प्रक्रिया नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से की जा सकती है। ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी होगी। कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिएए जबकि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए जन्मतिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version