Sehore News : थाना आष्टा ने फरार दुष्कर्मी, थाना भैरूंदा ने चोर को पकड़ा

सीहोर। अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में आष्टा थाना पुलिस ने 6 माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा तो वहीं भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में भैरुंदा पुलिस ने चोर को पकड़ा है। इसी तरह थाना जावर पुलिस ने तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की है।
6 माह से फरार था दुष्कर्म का आरोपी –
थाना आष्टा पुलिस ने अपराध क्रमांक 638/24, धारा 376 भादवि एवं अन्य धाराओं में पंजीबद्ध प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे आरोपी सुदीप पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी विजय टॉकीज के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को सागर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, आरक्षक शिवराज चंद्रवंशी, विनोद परमार एवं शैलेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
24 घंटे के भीतर किया आरोपी को गिरफ्तार –
भैरूंदा थाने में फरियादी आकाश कदम पिता कचरू कदम उम्र 28 साल निवासी एमआर 9 बर्फानी धाम इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 8 मार्च 2025 को डम्फर क्रमांक RJ17GA9880 को अल्फेस उर्फ राजा निवासी लाडकुई को मुरम का काम करने के लिए कन्नौद से लाडकुई भेजा था। राजा ने मुझसे कहा था कि अभी होली का त्यौहार होने से डम्फर को मैंने लाडकुई ठाकुर पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया है। इसके बाद जब मैंने इंदौर से लाड़कुई आकर ठाकुर पेट्रोल पंप पर देखा तो डम्फर के पीछे के दो टायर नहीं थे, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/25 धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध किया गया। इस मामले में एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अल्फेश उर्फ राजा की तलाश हेतु दबिश दी। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया एवं तकनीकी सहायता प्राप्त की। इसके बाद 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व मश्रुका की तलाश पतारसी करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी अल्फेश उर्फ राजा पिता बाबू खां निवासी नीमखेड़ी लाड़कुई से चोरी गए मश्रुका दो टायर MRF कंपनी कीमत करीब 58000 रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई –
थाना जावर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तेज आवाज (पटाखा जैसी आवाज) करने वाली दो बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की है। मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 37 जेडबी 5457 चालक कृष्णपाल पिता ताकत सिंह ठाकुर निवासी झिलेला एवं एमपी 09 क्यूएक्स 7860 चालक दीपेन्द्र पिता चैनसिंह बागवान निवासी खजुरिया की मोटरसाइकिलों के बदले हुए साइलेंसर हटवाकर नियमानुसार साइलेंसर लगवाए गए तथा चालानी कार्रवाई की गई। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि दिनेश यादव, सुरेश परमार, पवन पटवा, मनोज जाट, कमलेश, हरिओम, राहुल एवं बनेसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version