Sehore News : भैरूंदा पुलिस ने 107 लीटर अवैध शराब, अमलाहा पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को पकड़ा
सीहोर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Sumit Sharma
सीहोर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को लेकर एसपी मयंक अवस्थी के निर्देेश एवं एएसपी गीतेेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जहां एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर की अगुवाई में भैरूंदा थाना पुलिस ने 107 लीटर अवैध शराब पकड़ी है तो वहीं आष्टा एसडीओेपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा चौकी अमलाहा पुलिस ने अवैध कट्टा-कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 4 प्रकरणों में 107 लीटर अवैध शराब जप्त- गत दिवस एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भैरुंदा गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग गांवों में अवैध शराब बेचने के स्थानों पर दविश दी गई। इस दौरान ग्राम डिमावर, बोरखेड़ा कला व कस्बा नसरुल्लागंज से देशी व अंग्रेजी कुल 16 लीटर अवैध शराब जप्त कर 34(1) आबकारी एक्ट के अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आरोपी विजय यादव निवासी ग्राम डिमावर के यहां अधिक मात्रा में अवैध शराब की सूचना पर दविश दी गई। इस दौरान आरोपी के कब्जे से देशी सफ़ेद प्लेन शराब के 238 पाव, देशी मसाला शराब के 229 पाव, किंगफ़िशर वियर 3, अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस के 28 पाव कुल 91 लीटर अवैध शराब कीमती लगभग 51 हजार रुपए की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीवद्ध कर गिरफ़्तारी की गई है। पकड़े गए आरोेपियों में अनिल बारेला पिता आप सिंह बारेला निवासी ग्राम मगरपाट थाना बिलकिसगंज, बृजेश सरसवाल पिता मांगीलाल सरसवाल निवासी ग्राम बोरखेड़ा कला, रसूल खान पिता हुसैन खान निवासी ग्राम पांडागांव, विजय यादव पिता राम बक्स यादव निवासी ग्राम डिमावर पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में महेंद्र गुर्जर, पवन, भुवनेश्वर, प्रीति, आनंद, संजीव, विपिन जाट, शैलेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। पिस्टल लेकर घूम रहा था, लेकिन पुलिस ने दबोचा- अमलाहा चौकी प्रभारी अविनाश भोपले ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लिए कोई घटना घटित करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर अमलाहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान एवं हुलिया के अनुसार वहां जाकर दबिश दी। पुलिस को आता देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया एवं तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी अश्वपाल चौहान पिता अंबाराम चौहान से पूछताछ पर उसने उम्र 40 साल निवासी अमलाहा का निवासी होना बताया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर एक अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक पुष्पेंद्र राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाह सहित संजय चंद्रवंशी, धीरज मंडलोई, आशा चौहान, गजराज वर्मा, आनंद मेवाड़ा, तेजपाल विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।