Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : भैरूंदा पुलिस ने किया नाबालिक को बरामद, शाहगंज पुलिस ने किया लूट का खुलासा, बुधनी पुलिस ने पकड़े सटोरी

सीहोर। जिलेभर में चल रहे अवैध धंधों, चोरी, लूट सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भैरूंदा पुलिस ने नाबालिक को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया है तो वहीं शाहगंज पुलिस ने लूट का खुलासा किया है। इसी तरह बुधनी पुलिस ने भी सटोरियों को पकड़ाकर उनके पास से 50 हजार की राशि बरामद की है।

भैरूंदा पुलिस ने नाबालिक को किया बरामद –
दिनांक 21 फरवरी 2024 को फरियादी ओमप्रकाश उईके निवासी आम्बाकदीम चौकी लाड़कुई थाना भैरूंदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 फरवरी 2024 को उसकी नाबालिक बेटी उम्र 16 वर्ष स्कूल के लिए निकली थी, जो लौटकर नहीं आई। उसकी तलाश आसपड़ोस में भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिक बालिका की तत्काल बरामदगी व अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में अपृहर्ता व संदेही की तलाश हेतु टीम गठित की। आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता ली ली गई। इसके बाद दिनांक 11 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर रेहटी बस स्टैंड से आरोपी सांवल सिंह यदुवंशी पिता सुमेर सिंह यदुवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बोरी डोंगरी थाना रेहटी के कब्जे से अपृहर्ता उम्र 16 वर्ष को बरामद किया गया। अपृहर्ता के कथन लेने एवं मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने आरोपी सांवल सिंह यदुवंशी को गिरफ्तार कर भैरूंदा कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, उप निरीक्षक राजेश यादव, सउनि सुंदरलाल सरयाम, प्रीती काजले, दीपिका मेहरा का सराहनीय योगदान रहा।

शाहगंज पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश-
शाहगंज पुलिस ने लूट के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। लूट को लेकर थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्र 150/24 धारा 394,34 भादवि में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 7 जून 24 को फरियादी दीपक पिता परसराम यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम जवाहरखेड़ा थाना शाहगंज जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जून 24 को फरियादी कृषि उपज मंडी सेमरी हरचंद जिला नर्मदापुरम से धान बेचकर वापस अपने घर आ रहा था। उसके पास में धान के 95 हजार 800 रूपए भी पास थे, तभी रास्ते में नारायणपुर हनुमान मंदिर की मढ़िया के पास आम के पेड़ के नीचे दो अज्ञात व्यक्तियों ने अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से फरियादी के ट्रैक्टर के सामने खड़ी कर सिर में डंडा मारकर जेब में रखे 95 हजार 800 रुपए निकालकर लूट लिए व दोनों लड़के मोटरसाइकिल से भाग गए। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु सीसीटीवी फुटेज देखे गए एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिया किया गया। इसके बाद गत दिवस थाना प्रभारी शाहगंज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना करने वाले हुलिए के दो व्यक्ति प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ जैत जोड़ पर बैठे हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शाहगंज द्वारा तत्काल टीम को आरोपियों की धरपकड़ एवं त्वरित कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। सूचना के आधार पर जैत जोड़ पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनसे अपराध की घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा लूट करना स्वीकार किया गया। आरोपियों से घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल व लूट की राशि बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पंकज वाडेकर, उनि कृष्णा मंडलोई, सचिन जाट, विघासागर, नरेन्द्र चौरे, अनुज यादव, संदीप मेहर, अनिरुद्ध पटेल, लोकेश जाटव, दिनेश गठोले, सारिका चौहान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बुदनी पुलिस ने पकड़ा सट्टा, 2 आरोपियों से 50 हजार रूपए का मशरूका जप्त-
जिले के समस्त थानों को अवैध जुआ, सट्टा की कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में एसडीओपी बुधनी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कस्बा बुदनी से 2 आरोपी भानू वर्मा पिता मनोहरलाल वर्मा उम्र 42 साल निवासी बुधनी घाट बुधनी, नरेश राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 47 साल नि. वार्ड 8 राधाकृष्ण मंदिर के पास बुधनी से सट्टा अंक लिखी पर्ची सहित नगदी 25 हजार रूप एवं 2 मोबाइल कीमती करीब 25 हजार रूपए कुल मशरूका 50 हजार रूपए का जप्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी, एसआई संदीप जाट, लोकेश रघुवंशी, सतीश रणवीर, हरिसिंह गठोले, डॉली मौर्य़, रीना श्रीवास्तव, हर्षित मालवीय का सहरानीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button