Sehore News : भाजपा के नए कार्यालय में जुटे बड़े नेता, बनाई रणनीति

Sehore News : सीहोर। भारतीय जनता पार्टी की जिला कामकाजी बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। खास बात यह है कि यह बैठक बीजेपी के नए कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें बड़े नेता शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय और विधायक गोपाल इंजीनियर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके की।
‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत होंगे कई कार्यक्रम
बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भव्य रूप से सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज के गरीब, शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई काम हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक को सीहोर विधायक सुदेश राय और आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता और धारासिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र सिसोदिया भी मौजूद रहे।
बैठक का संचालन भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने किया, जबकि मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी, टोली के सदस्य और सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
– बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान।
– प्रत्येक बूथ पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम।
– सभी मंडलों में रक्तदान शिविर।
– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
– जिला स्तर पर प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन।
– प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और वोकल फॉर लोकल का प्रचार।
– ग्राम स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक सांसद खेल कूद प्रतियोगिता और मोदी विकास मैराथन।
– पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) और गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री की जयंती (2 अक्टूबर) पर विशेष कार्यक्रम।

Exit mobile version